क्या सीएम योगी ने व्यापारियों और ग्राहकों से संवाद कर जीएसटी सुधार की दिशा में कदम बढ़ाए?

सारांश
Key Takeaways
- जीएसटी सुधार से व्यापारियों को राहत मिलेगी।
- ग्राहकों को कम कीमतों का लाभ मिलेगा।
- स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने का आग्रह।
- मुख्यमंत्री का संवाद व्यापारियों के लिए प्रेरणादायक।
- जागरूकता अभियान से बाजार में सुधार की संभावना।
गोरखपुर, 22 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को जीएसटी सुधारों के पहले चरण की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने गोरखपुर में झूलेलाल मंदिर से गोरखनाथ मंदिर तक पदयात्रा की और व्यापारियों व ग्राहकों से मिलकर जीएसटी सुधारों पर उनकी राय जानी।
मुख्यमंत्री ने कारोबारियों से आग्रह किया कि मोदी सरकार द्वारा दी गई घटी जीएसटी का लाभ ग्राहकों को अवश्य दें। उन्होंने स्वदेशी उत्पादों के लिए प्रतिष्ठानों पर ‘गर्व से कहो यह स्वदेशी है’ का पोस्टर लगाने का भी सुझाव दिया।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में जीएसटी परिषद ने तीन सितंबर को कर सुधारों का निर्णय लिया था, जो सोमवार से लागू हो गए। इस संदर्भ में मुख्यमंत्री ने हाल ही में एक समीक्षा बैठक में 22 से 29 सितंबर तक ‘जीएसटी रिफॉर्म जागरूकता अभियान’ का पहला चरण शुरू करने का निर्णय लिया था।
इस अभियान के तहत मुख्यमंत्री ने झूलेलाल मंदिर से गोरखनाथ मंदिर मार्ग तक पदयात्रा की और मार्ग में स्थित कई दुकानों में जाकर व्यापारियों और ग्राहकों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने जीएसटी की घटी दरों के बारे में बात की और उन्हें जीएसटी की घटी दरों से संबंधित एक स्टीकर और गुलाब का फूल दिया। उन्होंने कहा कि ग्राहकों को जीएसटी की घटी दरों का लाभ अवश्य दें। इससे आपका कारोबार और समृद्ध होगा।
अभियान के दौरान सीएम योगी स्टाइल बाजार गए। यहां के उच्च प्रबंधन ने उनका स्वागत किया। सीएम ने यहां जीएसटी की घटी दरों का स्टीकर चस्पा किया और व्यापारियों से कहा कि कपड़ों पर जीएसटी 12 प्रतिशत से घटकर 5 प्रतिशत हो गया है, जिससे बाजार मजबूत होगा।
व्यापारियों ने बताया कि जीएसटी कमी का लाभ देना शुरू कर दिया गया है। इसके बाद मुख्यमंत्री न्यू स्वीट्स पैलेस पहुंचे और वहां दुकानदारों से जीएसटी की कम हुई दरों पर चर्चा की। उन्होंने जीएसटी रिफॉर्म का स्टीकर देकर सभी को पीएम मोदी के प्रति आभार व्यक्त करने की बात कही।
मुख्यमंत्री ने गीता होलसेल मार्ट में भी संवाद किया और कहा कि जीएसटी दरों में कमी से ग्राहकों को जागरूक करें। प्रेम मेडिकल्स में जाकर उन्होंने दवाओं की कीमतों में कमी पर चर्चा की। दुकानदारों ने बताया कि जीवनरक्षक दवाओं पर टैक्स जीरो हो गया है। सीएम ने कहा कि पीएम मोदी को धन्यवाद दें कि उन्होंने व्यापारियों की मांग के अनुसार जीएसटी रिफॉर्म लागू किया है।
मुख्यमंत्री की पदयात्रा में ‘घटी जीएसटी, बढ़ा व्यापार, धन्यवाद मोदी सरकार’ के नारे लगे। जीएसटी रिफॉर्म जागरूकता अभियान में सीएम योगी की सहजता ने कारोबारियों का दिल छू लिया।