क्या विधानसभा में सीएम योगी ने सपा पर हमला बोलते हुए अपनी ही विधायक को न्याय नहीं देने की बात की?

Click to start listening
क्या विधानसभा में सीएम योगी ने सपा पर हमला बोलते हुए अपनी ही विधायक को न्याय नहीं देने की बात की?

सारांश

उत्तर प्रदेश विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने न्याय और विकास को सुनिश्चित किया है। उन्होंने पीडितों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया और सपा शासन में युवाओं के भविष्य को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया। क्या सपा अब अपने ही सदस्यों को न्याय दिला पाएगी?

Key Takeaways

  • सीएम योगी ने सपा पर न्याय न देने का आरोप लगाया।
  • युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ का आरोप।
  • सरकार ने 9 लाख सरकारी नौकरियां दीं।
  • भर्तियों में पारदर्शिता को सुनिश्चित किया गया।
  • हर नागरिक को सुरक्षा प्रदान करने का संकल्प।

लखनऊ, 24 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। उत्तर प्रदेश विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर पीडीए को लेकर तीखा हमला किया। उन्होंने सपा से निष्काषित पूजा पाल का जिक्र करते हुए कहा कि आपके ही सामने आपकी ही पार्टी से सदस्य चुनी गई थीं, पूजा पाल। आप न्याय नहीं दिला पाए क्योंकि हिम्मत नहीं थी। आप बात पीडीए की करते हैं। क्या वो पीडीए का हिस्सा नहीं थीं? न्याय कैसे होता है, यह हमारी सरकार ने तय किया। बेटी चाहे उस पक्ष की हो या इस पक्ष की, उसको हर हाल में न्याय मिलेगा। विजमा यादव को मैंने बुलाया था कि आपको सुरक्षा हम देंगे।

विधानसभा में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ सबसे बड़ा खिलवाड़ सपा शासन में हुआ। उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार ने नौ लाख सरकारी नौकरियां दीं और पूरी प्रक्रिया पारदर्शी रही, जबकि सपा सरकार में प्रदेश पहचान और सुरक्षा के संकट से जूझता रहा। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने भर्तियों को पूरी तरह पारदर्शी बनाया है और नकल माफिया पर निर्णायक प्रहार किया गया है। इसके लिए भर्ती बोर्ड में सेवानिवृत्त DGP को शामिल किया गया, ताकि माफिया तंत्र की कमर तोड़ी जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार सज्जनों की सुरक्षा और दुर्जनों के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है।

“हम भजन करने नहीं आए हैं, भजन के लिए मठ पर्याप्त है,” कहते हुए सीएम योगी ने सरकार की प्राथमिकता स्पष्ट की। उन्होंने कहा कि सपा शासन में प्रदेशवासियों को पहचान और सुरक्षा का संकट झेलना पड़ा, जबकि आज उत्तर प्रदेश की पहचान बदली है। आज यूपी देश का ऐसा प्रदेश है जहां सर्वाधिक एक्सप्रेस-वे और एयरपोर्ट हैं। प्रदेश में निवेश और विकास के साथ कानून-व्यवस्था का मजबूत ढांचा खड़ा किया गया है।

मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ बिना नाम और चेहरा देखे सभी को दिया जा रहा है। किसी के साथ भेदभाव करना पाप के समान है। विकास योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचेगा—यही सरकार का संकल्प है।

नेता सदन ने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के सुझावों पर आभार जताते हुए तंज भी कसा। उन्होंने कहा कि यदि ऐसे सुझाव सपा नेताओं को सत्ता में रहते हुए दिए गए होते तो पार्टी की यह स्थिति नहीं होती। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें संतोष है कि नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश में माफिया के खिलाफ हो रही कार्रवाई को स्वीकार किया।

सीएम योगी ने कहा कि पिछली सरकारों में पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पाया, लेकिन उनकी सरकार ने स्पष्ट नीति बनाई है कि बेटी चाहे किसी भी पक्ष की हो, उसे न्याय मिलेगा। सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि प्रदेश की हर बेटी, हर व्यापारी और हर नागरिक को सुरक्षा मिले। मुख्यमंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रदेश में कहीं भी जबरन कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि किसी ने अवैध कब्जा किया है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

उन्होंने कहा कि कानून का राज स्थापित करना ही सरकार की जिम्मेदारी और संकल्प है। उन्होंने कहा कि वर्दीधारी फोर्स के लिए महत्वपूर्ण होता है कि जितनी अच्छी ट्रेनिंग होगी यानी ट्रेनिंग के दौरान जितना पसीना बहेगा उतना सेवा के दौरान खून कम बहेगा। आपने ट्रेनिंग के पीरियड को कम कर दिया था। 9 महीने से घटाकर 6 महीने कर दिया था। भर्ती की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अगर आबादी की भूमि पर या किसी सरकारी भूमि पर कोई माफिया कब्जा करके उस पर मॉल बनाकर या वसूली का अड्डा बनाकर उसके माध्यम से अनैतिक, अवैध गतिविधियों का संचालन करेगा तो बुलडोजर भी चलेगा, उसे कोई रोक नहीं सकता। उन्होंने कहा कि आज रूल ऑफ लॉ यूपी के अंदर है। कोई साम्प्रदायिक दंगा नहीं है। दंगाई का उपचार कैसे होता है, इसको बरेली के मौलाना से पूछ लो। अब न कर्फ्यू है, न दंगा है, अब यूपी में सब चंगा है। ये है नया यूपी।

Point of View

NationPress
24/12/2025

Frequently Asked Questions

सीएम योगी ने सपा पर क्या आरोप लगाए?
सीएम योगी ने आरोप लगाया कि सपा ने अपनी ही विधायक पूजा पाल को न्याय नहीं दिया है और उनकी सरकार ने पारदर्शिता के साथ नौकरियों की प्रक्रिया को संचालित किया है।
उत्तर प्रदेश में न्याय कैसे सुनिश्चित किया जा रहा है?
सीएम योगी ने कहा कि उनकी सरकार ने न्याय की प्रक्रिया को सुनिश्चित किया है और हर बेटी को न्याय का अधिकार दिया है।
क्या यूपी में कानून-व्यवस्था में सुधार हुआ है?
जी हाँ, सीएम योगी ने कहा कि यूपी में कानून-व्यवस्था को मजबूत किया गया है और माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
Nation Press