क्या कांग्रेस की असली ताकत जमीनी कार्यकर्ता हैं?
सारांश
Key Takeaways
- जमीनी कार्यकर्ता ही कांग्रेस की असली ताकत हैं।
- संगठन की मजबूती के लिए निरंतर प्रशिक्षण आवश्यक है।
- शिविर में योग का अभ्यास कराया गया।
- नेतृत्व निर्माण पर ध्यान दिया गया।
- संगठन को ग्राम स्तर से लेकर बूथ स्तर तक सशक्त बनाना है।
भोपाल, 11 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। पचमढ़ी में मंगलवार को कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई का 10 दिवसीय संगठन सृजन प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने कार्यकर्ताओं को पार्टी की असली ताकत बताया।
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न विशेषज्ञों ने जिला अध्यक्षों और अन्य नेताओं को संगठन की मजबूती के लिए महत्वपूर्ण मंत्र दिए। शिविर में भाग लेने वालों को योग का अभ्यास भी कराया गया, ताकि वे स्वस्थ और तंदुरुस्त रहें।
समापन अवसर पर, प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने सभी जिला अध्यक्षों को प्रशिक्षण पूर्ण होने पर प्रमाण पत्र वितरित किए और उन्हें अपने जिलों में संगठन को मजबूती प्रदान करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस संगठन की असली ताकत जमीनी कार्यकर्ता हैं। हमें ग्राम स्तर से लेकर बूथ स्तर तक संगठन को सशक्त बनाना आवश्यक है।
समापन से पहले, मध्य प्रदेश प्रशिक्षण के प्रभारी महेंद्र जोशी ने कहा कि यह शिविर महज एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि संगठन की आत्मा को सशक्त करने का एक निरंतर अभियान है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस संगठन आने वाले समय में प्रांत से बूथ स्तर तक आठ स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करेगा, ताकि प्रत्येक स्तर का कार्यकर्ता न केवल प्रशिक्षित हो, बल्कि संगठनात्मक दृष्टि से सक्षम भी बने।
उन्होंने कहा कि नेतृत्व निर्माण, कार्यकर्ता संगठन की बुनियाद और प्रशिक्षण की निरंतरता ही मजबूत संगठन की पहचान है। जब हर कार्यकर्ता प्रशिक्षण से निकले विचारों को अपने व्यवहार में उतारेगा, तभी संगठन की जड़ें मजबूत होंगी और कांग्रेस का जनाधार तथा व्यापक बनेगा।
समापन सत्र में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रशिक्षण विभाग के प्रमुख सचिन राव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपने इस 10 दिवसीय शिविर में जो सीखा है, उसका अनुकरण करें और अपने जिलों में संगठन को मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयास करें। यह प्रशिक्षण केवल सीखने का नहीं, बल्कि उसे धरातल पर उतारने का अवसर है।
सत्र के अंत में सभी जिला अध्यक्षों ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि वे कांग्रेस संगठन को नई ऊर्जा, प्रतिबद्धता और एकता के साथ सशक्त करेंगे। दरअसल, कांग्रेस राज्य में पार्टी की मजबूती के लिए लगातार प्रयासरत है। हाल ही में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति हुई है। जिला कार्यकारिणी का आगामी समय में गठन होना है। जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद कांग्रेस में हलचल मची थी। आरोप लगे थे और कई नेता विवाद में भी आए थे।