क्या कांग्रेस ने आरएसएस की छवि को बिगाड़ने की कोशिश की है? : कृष्णा हेगड़े

Click to start listening
क्या कांग्रेस ने आरएसएस की छवि को बिगाड़ने की कोशिश की है? : कृष्णा हेगड़े

सारांश

शिवसेना प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने कांग्रेस पर आरएसएस की छवि बिगाड़ने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि आरएसएस ने देश की सेवा की है, जबकि कांग्रेस ने उसकी छवि को नुकसान पहुँचाने की कोशिश की। यह एक गंभीर आरोप है जिसे जानना आवश्यक है।

Key Takeaways

  • कांग्रेस पर आरएसएस की छवि बिगाड़ने के आरोप
  • आरएसएस ने देश की विभिन्न आपदाओं में मदद की है
  • प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा नीतियों की सराहना
  • भारत के लिए नए व्यापारिक अवसरों की तलाश
  • बिहार में अपशब्दों के उपयोग पर कड़ी कार्रवाई की मांग

मुंबई, 28 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। शिवसेना प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस की कथित साजिशों पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने सही कहा कि आजादी के बाद से अगर किसी संगठन पर सबसे ज्यादा जुबानी हमले हुए तो वह आरएसएस है। उन्होंने कहा कि इसके पीछे कांग्रेस का हाथ रहा है।

कृष्णा हेगड़े ने कहा कि आरएसएस दुनिया का सबसे बड़ा सामाजिक संगठन है, जिसने बाढ़, आपदा और हर संकट में देश की सेवा की है। इसके बावजूद, कांग्रेस ने उसकी छवि खराब करने की कोशिश की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं आरएसएस की प्रशंसा की है और समाज का प्रेम आज भी इस संगठन के साथ है।

कृष्णा हेगड़े ने आतंकवाद के खिलाफ सरकार की नीति की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट किया है कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत देश की धरती पर किसी भी आतंकी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि कोई घुसपैठ करने की कोशिश करेगा तो भारतीय सेना उसे तुरंत खदेड़कर बाहर करेगी। सरकार और सेना देश की सुरक्षा के लिए हर स्तर पर पूरी तरह तैयार हैं।

अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ को लेकर भी कृष्णा हेगड़े ने चिंता जताई। उन्होंने कहा कि इससे भारत को आर्थिक नुकसान हो सकता है।

उन्होंने सुझाव दिया कि सरकार को अन्य देशों के साथ संबंध मजबूत कर नए व्यापारिक अवसर तलाशने चाहिए। खास तौर पर जापान जैसे देशों से व्यापारिक रिश्तों को गहरा कर इस घाटे की भरपाई की जा सकती है।

हेगड़े ने प्रधानमंत्री की हालिया जापान यात्रा को इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने विदेश मंत्रालय, वित्त मंत्रालय और नीति निर्माताओं से मिलकर नए वैश्विक बाजार तलाशने की अपील की, ताकि भारत की आर्थिक स्थिति और मजबूत हो।

बिहार में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपशब्दों के इस्तेमाल किए जाने पर हेगड़े ने कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने इसे कांग्रेस का प्रायोजित साजिश करार देते हुए निंदनीय बताया।

कृष्णा हेगड़े ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्वयं बताया है कि उनके परिवार को 140 से अधिक बार निशाना बनाया गया, लेकिन जनता ने हर बार भारी बहुमत से उनका समर्थन किया। अपशब्दों का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और पुलिस जांच कर दोषियों को कड़ी सजा दे।

Point of View

लेकिन यह आवश्यक है कि हम तथ्यों की समीक्षा करें और निष्पक्ष रहकर निर्णय लें।
NationPress
30/08/2025

Frequently Asked Questions

कृष्णा हेगड़े ने किस संगठन का बचाव किया?
कृष्णा हेगड़े ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का बचाव किया।
कांग्रेस पर किस प्रकार के आरोप लगाए गए?
कृष्णा हेगड़े ने कांग्रेस पर आरएसएस की छवि बिगाड़ने का आरोप लगाया।
प्रधानमंत्री मोदी ने किस चीज की सराहना की?
प्रधानमंत्री मोदी ने आरएसएस की सेवाओं की सराहना की है।