क्या दरभंगा में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े फायरिंग की?

सारांश
Key Takeaways
- बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े फायरिंग की।
- सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।
- पुलिस ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की।
- पुलिस ने सात खोखा बरामद किए।
- जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया गया।
दरभंगा, 9 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। बिहार के दरभंगा जिले में अपराधियों ने दिन के समय अंधाधुंध फायरिंग कर के दहशत का माहौल बना दिया। पुलिस को सूचना मिलने पर वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और पीड़ित परिवार से बातचीत कर जानकारी जुटाई। सात बाइकों पर सवार 16 नकाबपोश अपराधियों ने फायरिंग की थी। पुलिस ने कहा है कि इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
यह घटना केवटी थाना क्षेत्र के भेड़याही गांव में हुई, जहां बदमाशों ने दिनदहाड़े फायरिंग की।
पीड़ित नजरे आलम ने बताया कि सात बाइकों पर सवार 16 नकाबपोश अपराधी उनके घर पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि, इस घटना में कोई भी जख्मी नहीं हुआ। इससे पहले भी उन पर जानलेवा हमला हो चुका है, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। इस कारण से लगातार ऐसी घटनाएं होती रहती हैं।
नजरे आलम ने कहा कि हाल ही में दरभंगा बस स्टैंड का टेंडर अमर साहू को मिला, जिसमें उनका भाई शमशेर आलम उर्फ पप्पू खान सहित 5 लोग साझेदार हैं। टेंडर के तीन दिन बाद ही बदमाशों ने बस स्टैंड के गेट पर हवाई फायरिंग की थी, लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके परिणामस्वरूप आज श्रावण यादव, अमित, मनीष यादव, राहुल, सुनील यादव, बिल्ला, मनोहर राय सहित 16 नकाबपोश उनके घर पहुंचे और फायरिंग करने लगे। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
केवटी थाना के एएसआई लुकमान खान ने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सात खोखा बरामद किए हैं, जिनकी जब्ती सूची बनाई गई है। पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।