क्या दावोस में सीएम फडणवीस और फिनलैंड मंत्री की मुलाकात से सर्कुलर इकोनॉमी और तकनीक में बदलाव आएगा?
सारांश
Key Takeaways
- सर्कुलर इकोनॉमी पर चर्चा
- नवाचार और तकनीकी सहयोग का महत्व
- महाराष्ट्र की भूमिका पर जोर
- फिनलैंड के साथ संबंधों को मजबूत बनाने की दिशा में कदम
नई दिल्ली, 21 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ 2026) के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने फिनलैंड के विदेश व्यापार और विकास मंत्री एच ई विले टैवियो से बातचीत की।
इस महत्वपूर्ण बैठक में दोनों नेताओं ने भारत और फिनलैंड के बीच संबंधों को और मजबूत करने के तरीकों पर गहन चर्चा की, जिसमें महाराष्ट्र को एक प्रमुख साझेदार माना गया।
बैठक का मुख्य ध्यान सर्कुलर इकोनॉमी, नवाचार और उन्नत तकनीकों में सहयोग को बढ़ाने पर था। सीएम फडणवीस ने इस बारे में जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर साझा की।
सीएम फडणवीस ने 'एक्स' पर लिखा, "दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम 2026 में फिनलैंड के विदेश व्यापार और विकास मंत्री महामहिम विले टैवियो से मिलकर खुशी हुई। हमारी बातचीत सर्कुलर इकोनॉमी, इनोवेशन और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी में सहयोग को मजबूत करने पर केंद्रित थी।"
उन्होंने आगे लिखा, "हमने मई-जून में मुंबई में एक सर्कुलर इकोनॉमी इवेंट आयोजित करने की योजना और महाराष्ट्र सरकार की सर्कुलर इकोनॉमी नीति पर चर्चा की।"
सीएम फडणवीस ने यह भी कहा कि उन्होंने सुपरकंप्यूटिंग, डेटा सेंटर और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी में सहयोग के बारे में बात की और नोकिया के आगामी डेटा सेंटर पर चर्चा की।
उन्होंने 'एक्स' पर आगे कहा, "मुझे विश्वास है कि आज की बातचीत फिनलैंड-भारत संबंधों को और गहरा करेगी, जिसमें महाराष्ट्र एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।"
गौरतलब है कि वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम 2026 का आयोजन 19 से 23 जनवरी तक स्विट्जरलैंड के दावोस में हो रहा है। इस साल की बैठक का थीम 'संवाद की भावना' है, जिसमें 130 से ज्यादा देशों के करीब 3,000 प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं।