क्या दिल्ली क्राइम सीजन-3 में बड़ी दीदी का किरदार निभाना चुनौतीपूर्ण है? - हुमा कुरैशी
सारांश
Key Takeaways
- हुमा कुरैशी ने पहली बार निगेटिव किरदार निभाया।
- दिल्ली क्राइम सीजन-3 में छोटी बच्चियों की तस्करी का मुद्दा उठाया गया है।
- सिनेमा में विविधता का होना आवश्यक है।
- बड़ी और छोटी फिल्मों को समान महत्व दिया जाना चाहिए।
- महारानी-4 बिहार की राजनीति पर आधारित है।
नई दिल्ली, 15 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। दिल्ली क्राइम सीजन-3 और महारानी-4 जैसे ओटीटी प्रोजेक्ट्स से सबका ध्यान खींचने वाली हुमा कुरैशी ने हाल ही में अपनी नई भूमिका के बारे में खुलकर चर्चा की। दोनों सीरीज को दर्शकों से अपार सराहना मिल रही है। हुमा ने बताया कि दिल्ली क्राइम सीजन-3 में बड़ी दीदी का किरदार निभाना उनके लिए एक चुनौतीपूर्ण अनुभव रहा है।
हुमा कुरैशी ने राष्ट्र प्रेस से बातचीत में अभिनय के महत्व पर जोर देते हुए कहा, "हमें सिनेमा में बड़ी और छोटी दोनों तरह की फिल्मों की आवश्यकता है। छोटी फिल्में भी उतनी ही महत्वपूर्ण हैं और ये सभी क्रिएटिव्स को एक मंच प्रदान करती हैं।"
उन्होंने आगे कहा कि हमें दर्शकों की अपेक्षाओं को समझते हुए विभिन्न प्रकार की फिल्में बनानी चाहिए। एक ही तरह की फिल्म बनाते रहने से कुछ खास नहीं होगा। बड़ी और छोटी फिल्में दोनों को समान महत्व दिया जाना चाहिए।
दिल्ली क्राइम सीजन-3 में अपने निगेटिव रोल के बारे में बात करते हुए हुमा ने कहा, "यह मेरा पहला मौका है जब मैंने इतना निगेटिव रोल निभाया है। जब मुझे कॉल आया, तो मैंने सोचा कि मुझे एक पुलिस वाले का किरदार निभाने के लिए बुलाया गया है, लेकिन उन्होंने कहा कि नहीं, आपको निगेटिव रोल करना होगा। यह मेरे लिए चुनौतीपूर्ण था, लेकिन इस प्रक्रिया में मुझे काफी मजा आया।"
दिल्ली क्राइम सीजन-3 में हुमा ने एक ऐसी दीदी का किरदार निभाया है जो छोटी बच्चियों की तस्करी करती है। इस बार सीरीज केवल दिल्ली तक सीमित नहीं है, इसके तार विदेशों तक फैले हुए हैं।
दिल्ली क्राइम सीजन-3 14 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है, जबकि महारानी का नया सीजन 7 नवंबर को दर्शकों के सामने आया। यह सीरीज ऐसे समय में रिलीज हुई है जब बिहार की जनता नई सरकार चुनने की तैयारी कर रही थी। महारानी-4 बिहार की राजनीति पर आधारित है, जिसके पिछले तीन सीजन बेहद सफल रहे हैं। चौथे सीजन में कहानी में प्रधानमंत्री पद की लड़ाई देखने को मिलती है।