क्या दिल्ली में 1 करोड़ की लूट हुई? बाइक सवार बदमाश सोने-चांदी से भरा बैग लेकर फरार, एफआईआर दर्ज

Click to start listening
क्या दिल्ली में 1 करोड़ की लूट हुई? बाइक सवार बदमाश सोने-चांदी से भरा बैग लेकर फरार, एफआईआर दर्ज

सारांश

दिल्ली में हुई एक बड़ी लूट में दो बाइक सवार बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर करीब 1 करोड़ रुपए के सोने-चांदी से भरे बैग लूट लिए। क्या पुलिस आरोपियों को पकड़ पाएगी? जानें पूरी खबर।

Key Takeaways

  • दिल्ली में हुई लूट की कुल कीमत करीब 1 करोड़ है।
  • बदमाशों ने पिस्तौल का इस्तेमाल किया।
  • पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
  • सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।
  • आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें सक्रिय हैं।

नई दिल्ली, २४ सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम के नजदीक दो बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर करीब 1 करोड़ रुपए के सोने-चांदी से भरे बैग लूट लिए और बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार, शिवम कुमार यादव और उनका साथी राघव दोनों एक होंडा एक्टिवा स्कूटी पर सवार होकर चांदनी चौक से भैरों मंदिर की ओर जा रहे थे। वे सोना-चांदी के आभूषण लेकर लौट रहे थे। जैसे ही वे भैरों मंदिर पार्किंग के पास सड़क पर पहुंचे, अचानक एक बाइक पर सवार दो लड़कों ने उन्हें रोक लिया।

इन दोनों बदमाशों ने पीड़ितों पर पिस्तौल तान दी और उनके पास मौजूद बैग छीन लिए, जिनमें से एक बैग में करीब 500 ग्राम सोने की ज्वेलरी और दूसरे बैग में 35 किलो चांदी रखी हुई थी। अनुमान है कि इस लूट की कुल कीमत लगभग 1 करोड़ रुपए के आसपास है।

घटना की जानकारी मिलते ही तिलक मार्ग थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने बताया कि कॉलर को अपाचे बाइक का पूरा नंबर याद नहीं है, जिससे बदमाश फरार हुए हैं।

पुलिस अब घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके और उनकी लोकेशन का पता लगाया जा सके। फिलहाल जांच जारी है और पुलिस की कई टीमें इस हाई-प्रोफाइल लूट की तहकीकात में जुट गई हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हम सभी संभावित सुरागों पर काम कर रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामला संवेदनशील है, इसलिए हर एंगल से जांच की जा रही है।

Point of View

NationPress
09/11/2025

Frequently Asked Questions

लूट के लिए कौन से सामान ले जाया जा रहा था?
लूट के दौरान करीब 500 ग्राम सोने की ज्वेलरी और 35 किलो चांदी के आभूषण ले जाए जा रहे थे।
पुलिस ने क्या कार्रवाई की है?
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर एफआईआर दर्ज की है और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
क्या बदमाशों की पहचान हो पाई है?
अभी तक बदमाशों की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस सभी संभावित सुरागों पर काम कर रही है।