क्या आयुष्मान आरोग्य मंदिर को लेकर सौरभ भारद्वाज ने सरकार को घेरा?

Click to start listening
क्या आयुष्मान आरोग्य मंदिर को लेकर सौरभ भारद्वाज ने सरकार को घेरा?

सारांश

दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाओं पर भाजपा के दावे पर आम आदमी पार्टी ने जोरदार हमला किया है। सौरभ भारद्वाज ने एक हजार आरोग्य मंदिरों के दावे को झूठा करार दिया है। क्या सरकार वास्तव में जनता को गुमराह कर रही है? जानें इस महत्वपूर्ण खबर में।

Key Takeaways

  • दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाओं पर राजनीतिक चर्चाएँ तेज हो गई हैं।
  • सौरभ भारद्वाज ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
  • सरकार के दावे जनता के बीच संदेह पैदा कर रहे हैं।
  • आम आदमी पार्टी ने राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
  • स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता पर सवाल उठाए गए हैं।

नई दिल्ली, 14 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। दिल्ली में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर भाजपा सरकार के दावों पर सियासी हलचल बढ़ गई है। आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में एक हजार आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोलने का दावा पूरी तरह से निराधार है।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से यमुना की सफाई और प्रदूषण समाप्त करने के वादे किए गए थे, उसी तरह आरोग्य मंदिरों का दावा भी केवल कागज पर है।

सौरभ भारद्वाज ने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा बार-बार यह दावा कर रहे हैं कि रेखा गुप्ता सरकार ने दिल्ली में एक हजार आरोग्य मंदिर स्थापित किए हैं, जबकि सच्चाई यह है कि इनमें से अधिकांश कोई नई स्वास्थ्य सुविधा नहीं हैं। सरकार पुरानी डिस्पेंसरियों और मोहल्ला क्लीनिकों का केवल रंग-रोगन कर उन्हें नया नाम देकर जनता को गुमराह कर रही है।

उन्होंने यह दावा किया कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभा रही है और सरकार के मुख्यमंत्री और मंत्रियों के हर झूठ को उजागर करती रहेगी।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली विधानसभा में पूछे गए सवालों के जवाब से यह स्पष्ट हो चुका है कि तथाकथित आरोग्य मंदिरों में से कई पहले से मौजूद मोहल्ला क्लीनिक या एमसीडी की डिस्पेंसरियां हैं। सुविधाओं के मामले में भी ये आरोग्य मंदिर, मोहल्ला क्लीनिकों से कमजोर साबित हो रहे हैं। इसके विपरीत, सरकार पर 250 से अधिक मोहल्ला क्लीनिक बंद करने का आरोप भी लगाया गया।

उन्होंने कहा कि जब से दिल्ली में भाजपा की सरकार बनी है, तब से मोहल्ला क्लीनिकों को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है। कभी उन पर ताले लगाए जा रहे हैं और कभी उनका नाम बदलकर आरोग्य मंदिर किया जा रहा है।

उन्होंने जून 2025 का उदाहरण देते हुए कहा कि तब भी सरकार ने 33 नए आरोग्य मंदिर खोलने का दावा किया था, जिसे आप ने तथ्यों के साथ झूठा साबित किया था। भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी की चुनौती का जिक्र करते हुए कहा कि जब उन्हें चिराग दिल्ली स्थित उस केंद्र पर आमंत्रित किया गया, जहां पूर्व स्वास्थ्य मंत्री का नाम प्लेट पर लिखा था, तो वे वहां आने से कतराते रहे।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली की जनता अब सरकार के खोखले दावों को समझने लगी है और आम आदमी पार्टी आगे भी ऐसे हर फर्जी दावे को बेनकाब करती रहेगी।

Point of View

NationPress
14/01/2026

Frequently Asked Questions

दिल्ली में आयुष्मान आरोग्य मंदिर क्या हैं?
आयुष्मान आरोग्य मंदिर सरकारी स्वास्थ्य सुविधाएं हैं, जिन्हें स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए बनाया गया है।
सौरभ भारद्वाज ने सरकार पर क्या आरोप लगाए हैं?
सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि सरकार के द्वारा एक हजार आरोग्य मंदिर खोलने का दावा झूठा है और इनमें से अधिकांश पुरानी सुविधाएं हैं।
क्या आम आदमी पार्टी वास्तव में एक मजबूत विपक्ष है?
जी हां, आम आदमी पार्टी ने कई मुद्दों पर सरकार की नीतियों और दावों के खिलाफ आवाज उठाई है।
Nation Press