क्या दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने अनमोल बिश्नोई को 11 दिन की एनआईए कस्टडी में भेजा?

Click to start listening
क्या दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने अनमोल बिश्नोई को 11 दिन की एनआईए कस्टडी में भेजा?

सारांश

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को 11 दिन की एनआईए कस्टडी में भेजा है, जिससे संगठित अपराधों की जांच में मदद मिलेगी। जानें इस मामले की पूरी कहानी।

Key Takeaways

  • गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को 11 दिन की एनआईए कस्टडी में भेजा गया।
  • एनआईए को गैंगस्टर नेटवर्क की जांच के लिए समय मिलेगा।
  • अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय है।
  • यह मामला कानून व्यवस्था की सख्ती को दर्शाता है।
  • अनमोल का नाम कई हाई-प्रोफाइल केसों से जुड़ा है।

नई दिल्ली, 19 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को 11 दिनों के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की कस्टडी में भेजने का आदेश दिया है। जबकि केंद्रीय जांच एजेंसी ने 15 दिन की कस्टडी की मांग की थी। कोर्ट के इस निर्णय से एनआईए को गैंगस्टर नेटवर्क, फंडिंग चेन और विदेशों में होने वाली आपराधिक गतिविधियों की गहराई से जांच करने का पर्याप्त समय प्राप्त होगा।

गौरतलब है कि एनआईए ने मंगलवार को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से प्रत्यर्पण कर भारत लौटते ही गिरफ्तार किया था।

अनमोल, जो 2022 से फरार था, को एनआईए की 'मोस्ट वांटेड' सूची में 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था। वह लॉरेंस के टेरर सिंडिकेट का 19वां आरोपी है। एनआईए के प्रवक्ता ने बताया कि अनमोल को लुइसियाना से दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरते ही हिरासत में लिया गया। अमेरिकी होमलैंड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट ने मंगलवार को बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के शिकायतकर्ता जीशान सिद्दीकी को ईमेल भेजकर डिपोर्टेशन की पुष्टि की थी।

ईमेल में उल्लेख था, "अनमोल बिश्नोई को अमेरिकी सरकार द्वारा देश से बाहर किया गया है। यह कार्रवाई 18 नवंबर 2025 को हुई।"

अनमोल को नवंबर 2024 में कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में अवैध प्रवेश के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जहां एफबीआई ने डीएनए और वॉयस सैंपल से उसकी पहचान की। उसके बाद लंबी डिपोर्टेशन प्रक्रिया चली। मार्च 2023 में एनआईए ने लॉरेंस बिश्नोई के नेतृत्व में टेरर-गैंगस्टर साजिश मामले में अनमोल के खिलाफ 1200 पृष्ठों की चार्जशीट दाखिल की थी।

जांच में यह सामने आया कि 2020 से 2023 के बीच अनमोल ने गोल्डी बराड़ और लॉरेंस के निर्देश पर भारत में कई आतंकी गतिविधियों को अंजाम दिया। वह अमेरिका से ही गैंग को निर्देश देता था, शूटरों को शरण, हथियार और लॉजिस्टिक सप्लाई मुहैया कराता था। पंजाब के फाजिल्का जिले का निवासी अनमोल नेपाल, दुबई और केन्या के रास्ते अप्रैल 2022 में फर्जी पासपोर्ट पर अमेरिका भागा था।

अनमोल का नाम कई हाई-प्रोफाइल मामलों से जुड़ा है। अक्टूबर 2024 में मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में वह मुख्य साजिशकर्ता था।

जीशान सिद्दीकी के अनुसार, अनमोल ने शूटरों को सिद्दीकी की फोटो और लोकेशन भेजी थी। अप्रैल 2024 में सलमान खान के घर पर फायरिंग में भी उसकी भूमिका रही है। मई 2022 में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लिए हथियार और सपोर्ट देने का आरोप है। कुल 18 मामले दर्ज हैं, जिनमें जबरन वसूली, हत्या और हथियार तस्करी शामिल हैं।

Point of View

NationPress
19/11/2025

Frequently Asked Questions

अनमोल बिश्नोई पर क्या आरोप हैं?
अनमोल बिश्नोई पर कई गंभीर आरोप हैं, जिनमें हत्या, जबरन वसूली और हथियार तस्करी शामिल हैं।
एनआईए ने अनमोल को क्यों गिरफ्तार किया?
एनआईए ने अनमोल को गैंगस्टर नेटवर्क और आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया है।
अनमोल की गिरफ्तारी का क्या महत्व है?
अनमोल की गिरफ्तारी से संगठित अपराध और आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई का संकेत मिलता है।
अनमोल के खिलाफ कितने मामले दर्ज हैं?
अनमोल के खिलाफ कुल 18 मामले दर्ज हैं।
अनमोल को कितने दिन की एनआईए कस्टडी मिली है?
उसे 11 दिनों की एनआईए कस्टडी मिली है।
Nation Press