क्या दिल्ली पुलिस ने बारापुला फ्लाईओवर पर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया?

Click to start listening
क्या दिल्ली पुलिस ने बारापुला फ्लाईओवर पर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया?

सारांश

दिल्ली पुलिस ने बारापुला फ्लाईओवर पर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों के पास से दो देसी पिस्तौल और छह कारतूस बरामद किए गए हैं। क्या ये अपराधी बड़े अपराध की योजना बना रहे थे? जानिए इस घटना की पूरी जानकारी।

Key Takeaways

  • दिल्ली पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया।
  • बरामद हथियारों में दो देसी कट्टे शामिल हैं।
  • आरोपियों का संबंध मेरठ से है।
  • पुलिस ने इस ऑपरेशन में महत्वपूर्ण कार्रवाई की।
  • डीसीपी ने पुलिसकर्मियों को इनाम देने की घोषणा की।

नई दिल्ली, 18 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। दिल्ली पुलिस की दक्षिण जिला टीम ने एक बार फिर अपराधियों पर कड़ा प्रहार किया है। पुलिस ने बारापुला फ्लाईओवर पर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

लोधी कॉलोनी थाने के नाइट पिकेट स्टाफ ने रविवार की सुबह करीब 3:19 बजे बारापुला फ्लाईओवर पर जेएलएन स्टेडियम गेट नंबर-6 के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रही एक टैक्सी को रोका। चेकिंग के दौरान कार में सवार तीन युवकों के पास से दो देसी पिस्तौल (कट्टा) और .315 बोर के छह जिंदा कारतूस बरामद हुए। तीनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के रहने वाले बादल राणा (20), शानू मलिक (20) और गोलू खटाना उर्फ कौशिंदर (23) के रूप में हुई है। इनमें से शानू मलिक और गोलू खटाना दोनों पहले हत्या के अलग-अलग मामलों में आरोपी रह चुके हैं। ये तीनों मेरठ से दिल्ली आए थे और मवाना जाने की बात कह रहे थे।

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि ये लोग पहले सुभाष नगर से गुड़गांव के लिए रैपिडो कैब बुक किए थे, लेकिन बाद में उसे कैंसिल कर मेरठ की ओर जाने वाली यह टैक्सी ली। टैक्सी ड्राइवर से भी पूछताछ की जा रही है कि उसे इनके हथियारों के बारे में पता था या नहीं। हथियारों का स्रोत और इन्हें दिल्ली लाने का असली मकसद अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस का मानना है कि ये अपराध की किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।

मामला दर्ज होने के बाद आर्म्स एक्ट की धारा-25 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। हथियार सप्लाई करने वाले मुख्य सरगना को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें गठित कर दी गई हैं। बरामद कार को भी जब्त कर लिया गया है।

इस सफल ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाने वाले हेड कांस्टेबल सचिन, हेड कांस्टेबल पंकज और कांस्टेबल लोकेश को डीसीपी साउथ अंकित चौहान ने तुरंत इनाम देने की घोषणा की है।

Point of View

पुलिस ने इस गिरफ्तारी से यह साबित कर दिया है कि वे हर स्थिति में अपराधियों को पकड़ने के लिए तत्पर हैं।
NationPress
18/11/2025

Frequently Asked Questions

क्या पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया?
हां, पुलिस ने मौके पर ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
क्या आरोपियों के पास से कोई हथियार बरामद हुआ?
जी हां, पुलिस ने आरोपियों के पास से दो देसी पिस्तौल और छह जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
आरोपियों का असली मकसद क्या था?
पुलिस का मानना है कि ये अपराध की किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।
Nation Press