क्या धनबाद के जोगता इलाके में भू-धंसान से घर जमींदोज हुआ?

सारांश
Key Takeaways
- भू-धंसान ने एक मकान को जमींदोज किया।
- स्थानीय लोग बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ हैं।
- परिवार ने मुआवजे की मांग की है।
- घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है।
- कोयला खनन से जुड़े सुरक्षा मुद्दे सामने आए हैं।
धनबाद, 18 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। झारखंड के धनबाद जिले के जोगता थाना क्षेत्र में सोमवार को एक गंभीर भू-धंसान की घटना हुई है। इस हादसे में एक मकान पूरी तरह जमींदोज हो गया। गनीमत यह रही कि भू-धंसान से पहले एक जोरदार आवाज और कंपन के बाद परिवार के सदस्य तुरंत घर से बाहर निकल गए और किसी तरह अपनी जान बचा सके।
भू-धंसान के कारण इलाके में धरती कई स्थानों पर फट गई और बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है और वे (भारतीय कोकिंग कोल लिमिटेड) बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं। जिस मकान का ढहना हुआ है, वह कल्याणी देवी नामक महिला का है।
उन्होंने बताया कि “तेज धमाके के साथ पूरा घर धंस गया। हम उसके ठीक पहले घर छोड़कर बाहर भागे। घर में रखा अनाज, कपड़े और सभी सामान मलबे में दब गए। अब खाने-पहनने के लिए कुछ भी नहीं बचा है।”
उन्होंने प्रशासन और बीसीसीएल से घर, बच्चों के लिए खाने-पीने की सामग्री और मुआवजे की मांग की। पीड़ित परिवार का कहना है कि ब्याज पर पैसे लेकर घर बनाया गया था, जो अब धंसान में खत्म हो गया है।
स्थानीय निवासी इंद्रदेव भुइयां ने कहा कि इस घटना के लिए बीसीसीएल प्रबंधन और प्रशासन दोनों जिम्मेदार हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि शिकायत करने के बाद भी प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता।
घटना की जानकारी मिलने पर बीसीसीएल के अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन मीडिया के सवालों पर उन्होंने प्रतिक्रिया देने से इनकार किया और नाराज हो गए। धनबाद कोयलांचल के बड़े क्षेत्र में पिछले सात दशकों से भूमिगत आग लगातार धधक रही है। हर साल भू-धंसान की दर्जनों घटनाएं होती हैं और ऐसे हादसों के बीच लाखों की आबादी जोखिम उठाकर यहां रह रही है।