क्या मधु विहार पुलिस ने जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया?

सारांश
Key Takeaways
- मधु विहार पुलिस ने पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया।
- पुलिस ने 39,500 रुपए और 104 ताश के पत्ते बरामद किए।
- इस कार्रवाई से संगठित अपराध की संभावित आशंका टली।
- आरोपी बेरोजगार या अस्थायी काम करने वाले थे।
- पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की।
नई दिल्ली, २५ अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। पूर्वी दिल्ली के मधु विहार पुलिस ने अवैध जुआ गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए पांच व्यक्तियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इस दौरान पुलिस ने मौके से ३९,५०० रुपए की दांव राशि और १०४ ताश के पत्ते बरामद किए हैं।
इस कार्रवाई ने न केवल संगठित अपराध की संभावित आशंका को समाप्त किया, बल्कि सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा को भी सुनिश्चित किया।
दरअसल, २३ अगस्त को नियमित गश्त के दौरान हेड कांस्टेबल सचिन त्यागी को एक मुखबिर से सूचना मिली कि आईपी एक्सटेंशन स्थित मंगलम रेड लाइट के पास पार्क में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। यह सूचना तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को पहुंचाई गई, जिसके बाद एसएचओ मधु विहार के नेतृत्व में और एसीपी तिलक चंद बिष्ट के मार्गदर्शन में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई, जिसमें एचसी अरुण, एचसी सुभोध, एचसी मोहित और एचसी मदन शामिल थे।
पुलिस टीम ने जब मौके पर दबिश दी, तो सभी पांच आरोपियों को ताश और नगदी के साथ जुआ खेलते हुए पकड़ा। पुलिस को देखते ही आरोपियों ने भागने और सबूत नष्ट करने की कोशिश की, लेकिन सभी को मौके पर ही पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शामिल हैं दिलशाद, दयाल चंद पुजारी, इर्शाद अली, सिकंदर कुमार और चतुर सिंह। इनमें से इर्शाद अली एक आदतन अपराधी है, जो वर्ष २०२२ में थाना प्रीत विहार क्षेत्र में डकैती के एक मामले में शामिल था। दयाल चंद और चतुर सिंह की आपराधिक पृष्ठभूमि भी सामने आई है, जिनमें दोनों पहले पांच जुआ मामलों में संलिप्त रहे हैं।
पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे जल्दी और बिना मेहनत किए पैसा कमाने के लिए जुआ खेलते थे। अधिकांश आरोपी बेरोजगार या अस्थायी काम करने वाले हैं, जिसके कारण वे बार-बार इस अवैध गतिविधि में शामिल होते रहे। उनके पास से ३९,५०० रुपए की नकदी और १०४ ताश के पत्ते बरामद किए गए।
पुलिस ने इस मामले में एफआईआर संख्या २७३/२०२५ दर्ज कर ली है और आगे की जांच जारी है।