क्या दिव्या सेठ शाह अपनी बेटी मिहिका को याद कर भावुक पोस्ट शेयर कर रही हैं?
सारांश
Key Takeaways
- दुख का सामना करने की ताकत
- मां का प्यार और बलिदान
- काम में वापसी की चुनौतियाँ
- सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा
मुंबई, 20 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। प्रसिद्ध अभिनेत्री दिव्या सेठ शाह अपनी एकलौती बेटी के निधन के गहरे सदमे से बाहर निकलकर अब धीरे-धीरे अपने जीवन को फिर से संवारने की कोशिश कर रही हैं। शनिवार को दिव्या ने अपने सोशल मीडिया पर एक अत्यंत भावुक पोस्ट साझा किया जिसमें उन्होंने बताया कि अपनी संतान को खोने के बाद काम पर लौटना कितना कठिन होता है।
अपनी बेटी के निधन के बाद पहले शूट का वीडियो साझा करते हुए दिव्या ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "जब तुम मुझे छोड़कर गई, तब पहले शूट के लिए निकलते समय मेरा मन डर और चिंता से भरा था। मेरे मन में केवल एक ही सवाल था, क्या मैं इसे सहन कर पाऊंगी?" लेकिन मुझे एहसास हुआ कि तुम मेरे साथ हो, मेरा हाथ थामे हुए मुझे हिम्मत दे रही हो।
दिव्या ने अपने पोस्ट में उस खालीपन का भी जिक्र किया जो उन्हें सुबह जल्दी काम पर जाने और घर लौटने पर महसूस होता है। उन्होंने लिखा कि तुम मुझे सुबह जाते हुए नहीं देख पाईं और न ही यह पूछ पाईं कि मैंने लौटकर खाना खा लिया या नहीं।
उन्होंने आगे कहा, "फिर भी मैं आगे बढ़ रही हूं, क्योंकि यही एक तरीका है जिससे मैं खुद को सुरक्षित रख सकती हूं।"
पोस्ट के बाद दिव्या के उद्योग के दोस्तों और सहकर्मियों ने तुरंत प्रतिक्रिया दी। अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा ने कमेंट में हार्ट इमोजी के साथ प्रतिक्रिया दी। वहीं, अभिनेता मनोज बाजपेयी ने लिखा, "दिव्या, तुम्हारा दिन अच्छे से गुजरे।"
ज्ञात हो कि दिव्या की बेटी मिहिका शाह का निधन 5 अगस्त 2024 को हुआ था। इसकी पुष्टि दिव्या ने सोशल मीडिया के जरिए की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिव्या की बेटी लंबे समय से बीमार थीं।
दिव्या सेठ मनोरंजन जगत की एक जानी-मानी हस्ती हैं। उन्होंने कई शानदार प्रोजेक्ट्स में काम किया है, लेकिन वे ज्यादातर सपोर्टिंग रोल में नजर आई हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिट टीवी शो 'हम लोग' से की थी और इसके अलावा 'जब वी मेट', 'इंग्लिश विंग्लिश', 'दिल धड़कने दो', 'आर्टिकल 370', 'पटेल की पंजाबी शादी', और 'सरदार का ग्रैंड सन' जैसी फिल्मों में भी काम किया है।