क्या 'जल जीवन मिशन' से डोडा में स्वच्छ जल की सुविधा मिली है?
सारांश
Key Takeaways
- जल जीवन मिशन के जरिए डोडा जिले में पानी की सुविधाओं में वृद्धि हुई है।
- महिलाओं की कठिनाइयाँ कम हुई हैं, क्योंकि उन्हें अब दूर नहीं जाना पड़ता।
- इस योजना के अंतर्गत 146 योजनाएं लागू की गई हैं।
- 2-3 हजार घरों में स्वच्छ जल पहुंचाया गया है।
- सरकार का यह प्रयास ग्रामीण जीवन को सुधारने में मददगार है।
डोडा, 30 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में, पहले लोगों को पीने के पानी के लिए 3-4 किलोमीटर यात्रा करनी पड़ती थी। इस वजह से विशेषकर महिलाओं को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता था। किन्तु, केंद्र सरकार की 'जल जीवन मिशन' योजना ने लोगों के जीवन में एक महत्वपूर्ण परिवर्तन लाया है। अब इस योजना के अंतर्गत डोडा के कई गांवों में घर-घर नल से स्वच्छ जल पहुंच रहा है।
राष्ट्र प्रेस के साथ बातचीत में लाभार्थियों ने केंद्र सरकार और पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया।
लाभार्थी संदीप कुमार ने बताया कि पहले हमारे गांव के लोगों को पीने के पानी के लिए 3 से 4 किलोमीटर चलना पड़ता था। महिलाओं को बहुत कठिनाइयाँ होती थीं। जल जीवन मिशन से अब हमें काफी लाभ हुआ है। लगभग 2-3 हजार घरों में पानी की सुविधा उपलब्ध हो गई है। हर घर में नल से पानी आ रहा है। सरकार की इस योजना से हमें बहुत लाभ हो रहा है। पहले हम गरीब थे, पाइप भी नहीं खरीद सकते थे।
जल शक्ति (पीएचई) डिवीजन के विकास शर्मा ने बताया कि जल जीवन मिशन भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य हर ग्रामीण घर तक सुरक्षित और पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी पहुंचाना है, जिसमें फंक्शनल हाउसहोल्ड टैप कनेक्शन प्रदान करना शामिल है।
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में जल जीवन मिशन के तहत ग्रेविटी पाइप नेटवर्क आधारित 146 योजनाएं लागू की गई हैं। इनमें डोडा डिवीजन के अंतर्गत 490 भूमिगत पानी की टंकियां शामिल हैं, जिनमें से 447 पूरी हो चुकी हैं और लोगों को पानी की आपूर्ति आरंभ हो गई है। इसके अलावा, कुल 376 फ़िल्टर प्लांट प्रस्तावित हैं, जिनमें से 125 का कार्य पूरा हो चुका है।
उन्होंने बताया कि फंडिंग मिलते ही शेष अधूरी पानी की टंकियां और अन्य कार्य जल्द ही पूरे कर लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत पिछले दो वर्षों में सबसे महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं। पिछले 75 वर्षों में जल शक्ति विभाग में इतना तेज विकास और प्रगति नहीं देखी गई थी। उन्होंने आगे कहा कि विभाग अब डोडा जिले के हर गांव तक इस योजना का विस्तार करने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।