क्या साउथ अफ्रीका ने भारत को दूसरे टी20 मैच में 51 रन से हराकर सीरीज में बराबरी की?
सारांश
Key Takeaways
- साउथ अफ्रीका ने भारत को 51 रन से हराया।
- क्विंटन डी कॉक ने 90 रन बनाए।
- भारत के चार बल्लेबाज जल्दी आउट हुए।
- तीसरे मैच की तैयारी के लिए भारत को रणनीति पर विचार करना होगा।
- सीरीज अब 1-1 से बराबरी पर है।
न्यू चंडीगढ़, 11 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। साउथ अफ्रीका ने भारत को मुल्लांपुर के महाराज यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मैच में 51 रन से पराजित किया। इस जीत के साथ मेहमान टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल की है।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने निर्धारित ओवरों में 4 विकेट खोकर 213 रन बनाए। क्विंटन डी कॉक ने रीजा हेंड्रिक्स के साथ 4.1 ओवरों में 38 रन की साझेदारी की। रीजा ने 10 गेंदों में 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
इसके बाद, क्विंटन डी कॉक ने कप्तान एडेन मार्करम के साथ दूसरे विकेट के लिए 47 गेंदों में 83 रन जोड़ते हुए मेहमानों को 121 के स्कोर तक पहुंचाया। मार्करम ने 29 रन बनाकर आउट हुए, जबकि क्विंटन डी कॉक ने 46 गेंदों में 7 छक्के और 5 चौके90 रन की पारी खेली।
साउथ अफ्रीकी टीम 16.1 ओवरों में 4 विकेट खोकर 160 रन अपने खाते में जोड़ चुकी थी। यहां से डोनोवन फेरीरा (नाबाद 30) ने डेविड मिलर (नाबाद 20) के साथ पांचवें विकेट के लिए 23 गेंदों में 53 रन की अटूट साझेदारी करते हुए टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया।
भारत की तरफ से वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट अपने नाम किए, जबकि अक्षर पटेल ने 1 विकेट निकाला। इस पारी में अर्शदीप सिंह ने एक ही ओवर में 13 गेंदें फेंकने का अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस मामले में वह अफगानिस्तान के नवीन उल हक के साथ संयुक्त रूप से नंबर-1 पर पहुंच गए हैं।
इसके जवाब में टीम इंडिया 19.1 ओवरों में महज 162 रन पर सिमट गई। भारतीय टीम 67 के स्कोर तक अपने चार विकेट गंवा चुकी थी। यहां से तिलक वर्मा ने मोर्चा संभाला। उन्होंने हार्दिक पंड्या के साथ पांचवें विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी की।
पंड्या 20 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद तिलक वर्मा ने जितेश शर्मा के साथ 39 रन जुटाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। जितेश 27 रन बनाकर आउट हुए, जबकि तिलक वर्मा ने 34 गेंदों में 5 छक्के और 2 चौके के साथ 62 रन की पारी खेली।
विपक्षी टीम की ओर से ओटनील बार्टमैन ने 24 रन देकर 4 विकेट हासिल किए, जबकि लुंगी एनगिडी, मारको जानसेन और लुथो सिपामला ने 2-2 विकेट निकाले।
भारत ने साउथ अफ्रीका के विरुद्ध कटक में खेले गए पहले वनडे मैच को 101 रन से जीता था। पांच मुकाबलों की सीरीज का तीसरा मैच 14 दिसंबर को धर्मशाला में खेला जाना है।