क्या कॉल सेंटर्स के जरिए विदेशी नागरिकों से ठगी के मामले में ईडी ने की कार्रवाई?

सारांश
Key Takeaways
- ईडी ने 2.83 करोड़ रुपए की संपत्तियाँ कुर्क कीं।
- साइबर धोखाधड़ी के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो रही है।
- सागर यादव और 7 अन्य गिरफ्तार हुए हैं।
- कॉल सेंटर्स द्वारा विदेशी नागरिकों को ठगने के तरीके।
- धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) का उपयोग।
पटना, 18 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। कॉल सेंटर्स के माध्यम से विदेशी नागरिकों से ठगी के मामलों में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पटना क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की है। धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) 2002 के तहत केंद्रीय जांच एजेंसी ने करीब 2.83 करोड़ रुपए मूल्य की चल और अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया है।
ईडी ने सागर यादव और उनकी सहयोगी कंपनियों मेसर्स स्क्रैपिक्स कंसल्टेंसी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड और मेसर्स कैसानोवस रियलिटी प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े फर्जी कॉल सेंटर्स के खिलाफ एक अंतरराष्ट्रीय साइबर धोखाधड़ी मामले में यह कार्रवाई की। कुर्क की गई संपत्तियों में जमीन, फ्लैट और फिक्स डिपोजिट शामिल हैं। ये कंपनियाँ कोलकाता में स्थित हैं।
इस मामले की जांच तब शुरू हुई जब आयरलैंड की नागरिक मिस कार्मेल फॉक्स से साइबर ठगी की सूचना एनसीबी आयरलैंड ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के माध्यम से ईडी को भेजी। इसके बाद ईडी ने ईसीआईआर दर्ज कर जांच आरंभ की, क्योंकि यह मामला पीएमएलए 2002 की धारा 2(1) (आरए) के तहत 'सीमा पार संलिप्तता' के अपराध की श्रेणी में आता है।
जांच में पता चला कि एक समूह ने फर्जी कॉल सेंटर के जरिए विदेशी नागरिकों के साथ धोखाधड़ी की। धोखाधड़ी से प्राप्त धन को वेस्टर्न यूनियन, मनीग्राम, रीवायर, रेमिटली और क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम से भारत लाया गया और इसका उपयोग मनी लॉन्ड्रिंग के लिए किया गया।
ईडी ने सागर यादव सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके खिलाफ अभियोजन शिकायतें दर्ज की हैं।
जांच में यह भी सामने आया कि मेसर्स स्क्रैपिक्स कंसल्टेंसी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड और मेसर्स कैसानोवस रियलिटी प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर दो अचल संपत्तियाँ खरीदी गईं, जिनका विक्रय मूल्य पीओसी के माध्यम से चुकाया गया। इन संपत्तियों की कीमत लगभग 2.67 करोड़ रुपए है और इन्हें भी अस्थायी रूप से कुर्क किया गया है। लगभग 15.75 लाख मूल्य की चल संपत्तियाँ फिक्स डिपोजिट के रूप में अटैच की गई हैं।