क्या 'दोस्ती अमर रहे' है? ईशान खट्टर ने विशाल जेठवा के साथ अपनी अनोखी बॉन्डिंग का किया जिक्र

सारांश
Key Takeaways
- ईशान खट्टर और विशाल जेठवा की दोस्ती का अनोखा पहलू
- फिल्म 'होमबाउंड' की कहानी एक गहरी दोस्ती पर आधारित है
- फिल्म को ऑस्कर 2026 के लिए नॉमिनेट किया गया है
मुंबई, 27 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। बॉलीवुड अभिनेता ईशान खट्टर की नई फिल्म 'होमबाउंड' अब सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो चुकी है। इसे दर्शकों द्वारा काफी सराहा जा रहा है। इस फिल्म में अभिनेता विशाल जेठवा उनके दोस्त के किरदार में हैं।
इस दोस्ती का जश्न मनाते हुए, ईशान खट्टर ने फिल्म की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर साझा की हैं। इन तस्वीरों में उनकी ऑफ-स्क्रीन दोस्ती की झलक साफ नजर आ रही है।
ईशान ने इंस्टाग्राम पर फिल्म 'होमबाउंड' की पुरानी यादों को ताजा करते हुए लिखा, "दोस्ती अमर रहे—शोएब और चंदन।"
उन्होंने जो तस्वीरें साझा की हैं, उनमें वे कभी खेत में दौड़ते, तो कभी विशाल के साथ रेलवे स्टेशन पर बैठे नजर आ रहे हैं।
इससे पहले, उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में दोनों की एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें उन्होंने फिल्म 'शोले' का यादगार गाना 'ये दोस्ती हम नहीं' भी लगाया था।
एक पोस्ट में ईशान खट्टर ने बताया था कि कैसे उन्होंने मिलकर इस रोल के लिए तैयारी की थी। फिल्म के पहले दिन की शूटिंग की तस्वीरें साझा करते हुए उन्होंने बताया कि निर्देशक की मदद से वे गांव के जीवन को पर्दे पर उतार रहे थे। इन तस्वीरों में वे निर्देशक नीरज घायवान और विशाल के साथ दिखाई दे रहे थे। एक फोटो में विशाल और ईशान जमीन पर बैठकर भोजन करते हुए भी नजर आए।
गौरतलब है कि फिल्म 'होमबाउंड' को भारत की तरफ से ऑस्कर 2026 के लिए नॉमिनेट किया गया है।
यह फिल्म उत्तर भारत के एक गांव में रहने वाले दो बचपन के दोस्तों की कहानी पर आधारित है, जो पुलिस की नौकरी पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। हालांकि, जैसे-जैसे वे अपने सपने के करीब पहुंचते हैं, हताशा और व्यक्तिगत संघर्ष उनकी दोस्ती की परीक्षा लेने लगते हैं। फिल्म में जान्हवी कपूर ने भी महत्वपूर्ण किरदार निभाया है।
अगर ईशान के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वे नेटफ्लिक्स की हॉलीवुड वेब सीरीज 'द परफेक्ट कपल' में भी नजर आए हैं। इसके अलावा, उन्होंने भूमि पेडनेकर के साथ नेटफ्लिक्स सीरीज 'द रॉयल्स' में भी काम किया है।