क्या 'लूडो' की शूटिंग के दौरान घबरा गई थीं फातिमा सना शेख?

Click to start listening
क्या 'लूडो' की शूटिंग के दौरान घबरा गई थीं फातिमा सना शेख?

सारांश

फातिमा सना शेख ने 'लूडो' की शूटिंग के दौरान अपने अनुभव साझा किये, जिसमें उन्होंने अपनी घबराहट के बारे में बताया। उनके सह-कलाकार ने उन्हें समर्थन दिया। जानें उस दिलचस्प किस्से के बारे में जो हर अभिनेता के लिए प्रेरणादायक हो सकता है!

Key Takeaways

  • सहयोग का महत्व: सहकर्मी एक-दूसरे का समर्थन करते हैं।
  • धैर्य: किसी भी चुनौती में धैर्य रखना जरूरी है।
  • सीखने का अनुभव: गलतियों से सीखना चाहिए।

मुंबई, 26 जून (राष्ट्र प्रेस)। बॉलीवुड की प्रतिभाशाली अभिनेत्री फातिमा सना शेख ने राष्ट्र प्रेस से बातचीत में फिल्म 'लूडो' की शूटिंग के दौरान एक मजेदार किस्सा साझा किया। उन्होंने बताया कि एक दृश्य में उन्हें अपने सह-कलाकार राजकुमार राव को डायलॉग शुरू करने का इशारा करना था, ताकि वह अपना मोनोलॉग आरंभ कर सकें। लेकिन वह बार-बार अपनी लाइन भूल जाती थीं, जिससे सीन को दोबारा शुरू करना पड़ता था।

जब राष्ट्र प्रेस ने उन्हें पूछा कि वह किसी किरदार से खुद को कैसे अलग करती हैं, तो उन्होंने कहा, "एक फिल्म पर एक अभिनेता का नियंत्रण बहुत सीमित होता है। एक्टर केवल अपनी एक्टिंग में योगदान कर सकता है। उसके बाद निर्देशक यह तय करता है कि कौन सा सीन फिल्म में रहेगा और कौन सा नहीं। हमें उस पर कुछ नहीं कहने का अधिकार होता।"

फातिमा ने 'लूडो' के उस सीन को याद किया, जिसमें वह बार-बार अपनी लाइन भूल रही थीं। इस दौरान उनके सह-कलाकार राजकुमार राव ने बहुत धैर्य दिखाया। उन्होंने यह भी बताया कि निर्देशक अनुराग बसु ने उन्हें शांत और सहज महसूस करवाया ताकि वह घबराए नहीं।

फातिमा ने कहा, "फिल्म 'लूडो' में मेरा और राजकुमार का एक सीन था, जिसमें राजकुमार को मोनोलॉग शुरू करना था। मेरी केवल 3-4 लाइनें थीं, जो उन्हें इशारा देने के लिए थीं, ताकि वह अपने डायलॉग शुरू कर सकें। लेकिन मैं उन छोटी-सी लाइनें भी ठीक से नहीं बोल पा रही थी। इससे मुझे बहुत बुरा लग रहा था, क्योंकि यह मुझे और घबराने पर मजबूर कर रहा था। ऐसे में अनुराग बसु और राजकुमार राव चाहते तो नाराज हो सकते थे, लेकिन उन्होंने प्यार से कहा, 'फैटी, इट्स ओके।'

गौरतलब है कि फातिमा का निकनेम 'फैटी' है।

उन्होंने कहा, "ऐसे समय पर ही पता चलता है कि दूसरे लोग आपको कितना सपोर्ट करते हैं। अब जब कोई मेरे सामने लाइन भूलता है या गलती करता है, तो मैं नाराज नहीं होती। मैं उसे समझदारी से संभालती हूं।"

फातिमा इस समय 'मेट्रो... इन दिनों' के प्रचार में जुटी हैं। यह फिल्म 4 जुलाई 2025 को सिनेमा घरों में रिलीज होगी।

Point of View

क्योंकि हम सभी कभी न कभी इसी स्थिति में होते हैं।
NationPress
04/08/2025

Frequently Asked Questions

फातिमा सना शेख का निकनेम क्या है?
फातिमा का निकनेम 'फैटी' है।
फिल्म 'लूडो' कब रिलीज होगी?
फिल्म 'लूडो' 4 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फातिमा ने शूटिंग के दौरान किस परेशानी का सामना किया?
फातिमा ने शूटिंग के दौरान अपनी डायलॉग की लाइनें भूलने की समस्या का सामना किया।