क्या फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' का पहला गाना 'किछु दिन मोने मोने' रिलीज हो गया?

Click to start listening
क्या फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' का पहला गाना 'किछु दिन मोने मोने' रिलीज हो गया?

सारांश

फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' का पहला गाना 'किछु दिन मोने मोने' रिलीज हो गया है। बांग्ला में इस गाने में 1946 के डायरेक्ट एक्शन डे की घटनाओं को दिखाया गया है। जानिए इस गाने की खासियत और फिल्म के निर्माण में आई चुनौतियों के बारे में।

Key Takeaways

  • गाना 'किछु दिन मोने मोने' बांग्ला में है।
  • 1946 के डायरेक्ट एक्शन डे की घटनाओं को दर्शाता है।
  • पार्वती बाउल ने गाना गाया है।
  • फिल्म का निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया है।
  • फिल्म 5 सितंबर को रिलीज होगी।

मुंबई, 28 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। फिल्म निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ का पहला गाना ‘किछु दिन मोने मोने’ लॉन्च किया गया है।

यह गाना बांग्ला भाषा में है और 16 अगस्त 1946 को कलकत्ता में हुए डायरेक्ट एक्शन डे की घटनाओं को दर्शाता है। यह गाना उस समय की पीड़ा को संगीत के माध्यम से व्यक्त करता है। वीडियो में एक महिला इकतारा लिए गाती हुई दिखाई दे रही है, साथ ही फिल्म के कुछ दृश्य भी दिखाए जा रहे हैं।

पार्वती बाउल द्वारा गाया गया ‘किछु दिन मोने मोने’ गाना पारंपरिक बंगाली परिवेश में बहुत सुंदरता से प्रस्तुत किया गया है। यह गाना काफी प्रभावशाली नजर आ रहा है।

फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री हैं। यह फिल्म 5 सितंबर को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी। इसे तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा प्रोडक्शंस द्वारा प्रस्तुत किया गया है।

हाल ही में 16 अगस्त को कोलकाता में मेकर्स ने ट्रेलर लॉन्च इवेंट का आयोजन किया था, जिसमें कुछ विवाद भी उत्पन्न हुए। प्रशासन ने इसके ट्रेलर को रिलीज होने से रोक दिया था, जिसके चलते फिल्ममेकर्स और पुलिस के बीच बहस हुई थी।

फिल्म के अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि यदि कोई इस फिल्म को बांगाल में रोकने की कोशिश करेगा, तो लोग अधिक संख्या में इसे देखने के लिए जाएंगे।

फिल्म के निर्माण के दौरान पल्लवी जोशी और निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। पल्लवी जोशी ने राष्ट्र प्रेस से बातचीत में बताया, "हमारी सबसे बड़ी चुनौती यह थी कि हमें एहसास हुआ कि हम पश्चिम बंगाल में शूटिंग नहीं कर सकते हैं।" उन्होंने आगे कहा कि हमें मुंबई में एक सेट लगाना पड़ा, जिससे लागत में वृद्धि हुई।

उन्होंने बताया कि नोआखली शहर के विशाल सेट लगाने की लागत काफी अधिक आई।

Point of View

लेकिन यह दर्शकों के लिए महत्वपूर्ण है कि वे इस फिल्म के पीछे की सच्चाई को समझ सकें। 'द बंगाल फाइल्स' जैसी फिल्में हमारे समाज की जटिलताओं को उजागर करती हैं और हमें एक नया दृष्टिकोण प्रदान करती हैं।
NationPress
30/08/2025

Frequently Asked Questions

फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' का पहला गाना कब रिलीज हुआ?
फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' का पहला गाना 'किछु दिन मोने मोने' 28 अगस्त को रिलीज हुआ।
इस गाने का थीम क्या है?
यह गाना 16 अगस्त 1946 के डायरेक्ट एक्शन डे की घटनाओं को दर्शाता है।
गाने को कौन गा रहा है?
'किछु दिन मोने मोने' गाना पार्वती बाउल द्वारा गाया गया है।
फिल्म कब रिलीज होगी?
फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म के निर्देशक कौन हैं?
फिल्म के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री हैं।