क्या गाजियाबाद में भीषण आग ने एक बड़ी दुर्घटना को टाला?

Click to start listening
क्या गाजियाबाद में भीषण आग ने एक बड़ी दुर्घटना को टाला?

सारांश

गाजियाबाद के न्यू गांधीनगर में अचानक लगी भीषण आग से हड़कंप मच गया। फायर सर्विस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया और एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया। जानें इस घटना के बारे में विस्तार से।

Key Takeaways

  • गाजियाबाद में अचानक आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया।
  • फायर सर्विस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया।
  • आग में जूते और अन्य सामग्रियाँ जल गईं, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई।

गाजियाबाद, 5 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। गाजियाबाद के न्यू गांधीनगर के तहसील कॉम्पलेक्स क्षेत्र में बीती रात अचानक भीषण आग लग गई, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। यह घटना 4 दिसंबर 2025 की रात लगभग 9:58 बजे की है, जब फायर सर्विस को सूचना मिली कि एक घर और उसके भीतर स्थित जूते के गोदाम में आग धधक रही है।

सूचना प्राप्त होते ही एफएस कोतवाली से एफएसओ के नेतृत्व में दो फायर टेंडर तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना किए गए। जैसे ही फायर यूनिट मौके पर पहुंची, उन्होंने देखा कि आग सेकंड फ्लोर और तीसरी मंजिल पर बने अस्थायी टीन शेड वाले गोदामों में तेजी से फैल रही है। आग की तेज लपटें और घना धुआं देखते हुए स्थिति गंभीर होती जा रही थी।

फायर कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए तीन दिशाओं से होज पाइप लगाकर आग बुझाने का अभियान शुरू किया। आग की तीव्रता को देखते हुए तुरंत कोतवाली और वैशाली से अतिरिक्त फायर टेंडर भी बुलाए गए। गाढ़े धुएं और बढ़ती गर्मी के बीच फायर टीम ने बीए सेट पहनकर अंदर जाकर लगातार पानी की बौछारें डालीं, जिससे आग को अन्य मंजिलों और आसपास के रिहायशी मकानों में फैलने से रोका जा सका।

लगभग एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग में सेकेंड फ्लोर और तीसरी मंजिल पर स्थित गोदामों में रखे जूते, दवाइयों का स्टोरेज, परफ्यूम और अन्य सामग्री पूरी तरह जलकर राख हो गई। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस भीषण आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई। फायर कर्मियों की त्वरित कार्रवाई और समन्वय से एक बड़ी दुर्घटना टल गई।

आग पूरी तरह बुझाने के बाद फायर टेंडर और यूनिट वापस एफएस कोतवाली लौट गई। घटना की जांच जारी है, जबकि आग लगने के सटीक कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

Point of View

NationPress
05/12/2025

Frequently Asked Questions

आग किस समय लगी?
आग 4 दिसंबर 2025 की रात लगभग 9:58 बजे लगी।
फायर सर्विस ने आग पर काबू पाने में कितना समय लिया?
फायर सर्विस ने लगभग एक घंटे की मेहनत में आग पर काबू पाया।
क्या इस आगजनी में कोई जनहानि हुई?
नहीं, इस आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई।
Nation Press