क्या गिल-क्रॉली के बीच बहस ने टेस्ट सीरीज में ड्रामा और एक्शन बढ़ाया?

Click to start listening
क्या गिल-क्रॉली के बीच बहस ने टेस्ट सीरीज में ड्रामा और एक्शन बढ़ाया?

सारांश

लंदन में लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान गिल और क्रॉली के बीच हुई तीखी बहस ने सभी का ध्यान खींचा। क्या यह ड्रामा इस टेस्ट सीरीज की ज़रूरत थी? जानें मोंटी पनेसर की प्रतिक्रिया और मैच की पूरी कहानी।

Key Takeaways

  • गिल और क्रॉली के बीच बहस ने टेस्ट क्रिकेट को नया मोड़ दिया।
  • पनेसर ने इसे जरूरी ड्रामा बताया।
  • तीसरे दिन का खेल और भी रोमांचक हो गया है।

लंदन, 13 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय कप्तान शुभमन गिल और इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली के बीच एक तीखी बहस देखने को आई। इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने इसे ड्रामा और उस सब कुछ बताया, जिसकी इस टेस्ट सीरीज को आवश्यकता थी।

तीसरे दिन की समाप्ति में अभी 10 मिनट शेष थे। इंग्लैंड की दूसरी पारी का पहला ओवर जसप्रीत बुमराह के हाथों में था। इस ओवर के दौरान जैक क्रॉली बार-बार समय बर्बाद करने की कोशिश करते नजर आए।

बुमराह की एक गेंद क्रॉली के दस्ताने से टकराई, जिसके बाद उन्होंने फिजियो को बुला लिया। इससे शुभमन गिल काफी नाखुश नजर आए। गिल ने ताली बजाकर तंज कसा और ड्रेसिंग रूम की ओर इशारा किया।

इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए मोंटी पनेसर ने इसे नाटकीयता बताया है। पनेसर ने राष्ट्र प्रेस को बताया, "यह दर्शाता है कि टेस्ट मैच में ड्रामा था, थिएटर था, एक्शन था। यहाँ सब कुछ हो रहा था। इससे चौथे दिन का माहौल गर्म होगा। जाहिर है कि इंग्लैंड भी पीछे हटने वाला नहीं है। यह वही सब कुछ है, जिसकी इस टेस्ट सीरीज को आवश्यकता थी। थोड़ी गर्मी, थोड़ा ड्रामा और थोड़ा एक्शन।"

लॉर्ड्स में जारी तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मेजबान टीम की ओर से जो रूट ने 104 रन की पारी खेली, जबकि जेमी स्मिथ और ब्रायडन कार्स ने अर्धशतक जड़े। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक पांच विकेट निकाले।

इसके जवाब में, भारतीय टीम भी 387 के स्कोर पर सिमट गई। मेहमान टीम की ओर से केएल राहुल ने 100 रन की पारी खेली, जबकि ऋषभ पंत ने 74 और रवींद्र जडेजा ने 72 रन का योगदान टीम के खाते में दिया। इंग्लैंड की ओर से इस पारी में क्रिस वोक्स ने सर्वाधिक तीन शिकार किए।

तीसरे दिन की समाप्ति तक इंग्लैंड की दूसरी पारी में महज एक ही ओवर फेंका जा सका, जिसमें इंग्लैंड ने बगैर किसी नुकसान के दो रन बना लिए हैं। जैक क्रॉली और बेन डकेट चौथे दिन बतौर बल्लेबाज खेल की शुरुआत करेंगे।

Point of View

जो खेल को और भी दिलचस्प बनाता है। हमें इस तरह की प्रतिक्रियाओं का स्वागत करना चाहिए, क्योंकि यह खेल की जड़ों में है।
NationPress
21/07/2025

Frequently Asked Questions

इस बहस का कारण क्या था?
यह बहस समय बर्बाद करने के प्रयास के कारण हुई थी, जिसमें बुमराह की गेंद क्रॉली के दस्ताने से टकराई।
मोंटी पनेसर ने इस पर क्या कहा?
पनेसर ने इसे नाटकीयता बताया और इसे टेस्ट मैच के लिए आवश्यक ड्रामा करार दिया।
मैच का हाल क्या है?
इंग्लैंड की दूसरी पारी में अभी एक ओवर फेंका गया है, जिसमें उन्होंने बिना किसी नुकसान के दो रन बनाए हैं।