क्या राहुल गांधी कुछ दिनों में कहेंगे कि हारने वाला सरकार में बैठेगा?: गिरिराज सिंह

सारांश
Key Takeaways
- गिरिराज सिंह ने विपक्ष के आरोपों को नकारा।
- राहुल गांधी के वोटों के बारे में सवाल उठाया गया।
- तेजस्वी यादव पर माई बहिन योजना में फ्रॉड का आरोप।
- राजद के नेताओं पर कानूनी कार्रवाई की मांग।
- लोकतंत्र में आरोप-प्रत्यारोप का खेल जारी है।
पटना, १० सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए गठबंधन के सीपी राधाकृष्णन की जीत के बाद से विपक्ष लगातार वोट चोरी का आरोप लगा रहा है। इस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब बैलेट से चुनाव होता है तब भी वोट चोरी होती है, और जब ईवीएम से होता है तब भी। उन्होंने कहा, "मतदान से पहले राहुल गांधी ने घोषणा की थी कि हमारे ३१८ वोट सुनिश्चित हैं, तो उनका वोट गया कहां?"
गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस अपने वोट को भी संभाल नहीं पाई। जब ईवीएम में हार जाते हैं तो चोरी का आरोप लगाते हैं; अब तो दो चुनाव हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि कपिल सिब्बल कह रहे थे कि वे कांस्टीट्यूशन क्लब में बैलेट से जीतते हैं। हम दोनों एक ही पार्टी के थे, तो वे कहां से आ गए? अभी उपराष्ट्रपति का चुनाव हुआ, वह भी बैलेट से हुआ, और उसमें भी हार गए।
मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि कोई भी चुनाव हो, हारने के बाद विपक्ष हमेशा वोट चोरी का आरोप लगाता है, और अब कुछ ही दिनों में राहुल गांधी कहेंगे कि हारने वाला सरकार में बैठेगा। यही उनके लिए एक फिक्स्ड स्लोगन होगा।
वहीं, तेजस्वी यादव ने माई बहिन योजना के फार्म भरवाने गए उनके कार्यकर्ताओं को धमकाए जाने का आरोप लगाया है, जिस पर गिरिराज सिंह ने कहा कि माई बहिन योजना बिहार की जनता के साथ एक फ्रॉड है। उन्होंने सवाल किया कि क्या माई बहिन योजना भारत सरकार की योजना है या राज्य सरकार की योजना? अगर यह योजना राज्य या केंद्र सरकार की नहीं है, तो फिर यह योजना किसकी है? गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार की जनता को ठगने के लिए राजद के नेताओं पर फ्रॉड का केस होना चाहिए। गिरिराज सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव अराजकता वाले लोग हैं और अराजकता की ही बातें करेंगे।