क्या गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर एकता परेड की रिहर्सल हुई?

Click to start listening
क्या गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर एकता परेड की रिहर्सल हुई?

सारांश

सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर गुजरात के एकतानगर में भव्य समारोह की तैयारियां चल रही हैं। बुधवार को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर एकता परेड की रिहर्सल की गई, जिसमें जवानों ने अद्भुत करतब दिखाए। जानिए इस समारोह की खासियतें और प्रधानमंत्री मोदी की अपील।

Key Takeaways

  • सरदार पटेल की 150वीं जयंती का आयोजन
  • एकता परेड की रिहर्सल का आयोजन
  • मोटरसाइकिल स्टंट का प्रदर्शन
  • सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
  • रन फॉर यूनिटी का आह्वान

केवड़िया, 29 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। भारत की एकता और अखंडता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर गुजरात के एकतानगर में भव्य समारोह की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। बुधवार को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर एकता परेड की रिहर्सल हुई।

इस रिहर्सल के दौरान कलाकारों ने विभिन्न प्रस्तुतियां दीं, जबकि विभिन्न राज्यों की झांकियां भी देखने को मिलीं। जवानों ने मोटरसाइकिल स्टंट का प्रदर्शन किया, जिसमें खास बात यह थी कि एक बाइक पर छह जवान विभिन्न धर्मों की परिधान में थे। वहीं, ऊपर सरदार पटेल की वेशभूषा में एक जवान खड़ा था।

सरदार पटेल की 150वीं जयंती 31 अक्टूबर को एकता नगर स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर मनाई जाएगी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे।

इस समारोह में सांस्कृतिक उत्सव और राष्ट्रीय एकता परेड का आयोजन होगा, जिसमें बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी और एसएसबी जैसे अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियां शामिल होंगी। असम, त्रिपुरा, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, केरल और आंध्र प्रदेश पुलिस की टीमें भी परेड में भाग लेंगी।

परेड में देशभक्ति की धुनें प्रस्तुत करने वाली 9 बैंड टुकड़ियां भी होंगी। इसके साथ ही चार स्कूल बैंड विशेष प्रदर्शन करेंगे, जिनमें गुजरात के दो बैंड शामिल हैं।

सीआईएसएफ और सीआरपीएफ की महिला कर्मी मार्शल आर्ट्स और युद्ध कौशल का प्रदर्शन करेंगी। इस परेड में बीएसएफ का ऊंट दस्ते का बैंड, गुजरात पुलिस का घोड़ा दल, असम पुलिस का मोटरसाइकिल स्टंट शो और देशी नस्ल के रैंपोर और मुधोल हाउंड नस्ल के कुत्तों की क्षमताओं का भी प्रदर्शन होगा।

संस्कृति मंत्रालय की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें 900 कलाकार देश की विविधता और समृद्ध परंपरा का प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन भी होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से सरदार पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर को आयोजित 'रन फॉर यूनिटी' में भाग लेने का आह्वान किया है। 27 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी ने 'एक्स' पर लिखा, "31 अक्टूबर को एकता दौड़ में शामिल हों और एकजुटता की भावना का जश्न मनाएं। आइए, सरदार पटेल के अखंड भारत के सपने का सम्मान करें।"

Point of View

बल्कि यह भारत की सांस्कृतिक विविधता और एकता को भी प्रदर्शित करता है। इस तरह के आयोजनों से हम अपने देश की एकता को और मजबूत बना सकते हैं। राष्ट्रीय एकता की भावना को बढ़ावा देना आज की आवश्यकता है, और यह आयोजन इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
NationPress
29/10/2025

Frequently Asked Questions

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर रिहर्सल कब हुई?
रिहर्सल 29 अक्टूबर को हुई।
कौन-कौन से बल इस परेड में शामिल होंगे?
बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी और एसएसबी सहित कई बल शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री मोदी कब इस समारोह में भाग लेंगे?
प्रधानमंत्री मोदी 31 अक्टूबर को इस समारोह में मौजूद रहेंगे।