क्या गुजरात में 'आप' की जीत से भाजपा को डर लगने लगा है?: आतिशी

सारांश
Key Takeaways
- भाजपा पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप
- गुजरात में आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता
- फर्जी मुकदमे भाजपा की रणनीति का हिस्सा
- आम आदमी पार्टी का चुनावी संकल्प
- सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणियां
नई दिल्ली, 18 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। आम आदमी पार्टी ने भाजपा सरकार पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है।
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि गुजरात में ‘‘आप’’ की भारी जीत ने भाजपा को चिंतित कर दिया है। इसलिए ईडी और सीबीआई के माध्यम से झूठे मुकदमे दायर करने का सिलसिला शुरू कर दिया गया है, लेकिन इससे ‘‘आप’’ का कोई नेता डरने वाला नहीं है। हम पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे और भाजपा को हराकर सरकार बनाएंगे। विसावदर में जीत के बाद गुजरात में ‘‘आप’’ का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है और जनता ‘‘आप’’ को एक मजबूत विकल्प मान रही है। इससे भाजपा की चिंता बढ़ गई है। हमने एक पैसे का भी भ्रष्टाचार नहीं किया है। इसीलिए आज तक जांच एजेंसियां एक पैसा भी बरामद नहीं कर पाई हैं।
आतिशी ने कहा कि भाजपा ने एक बार फिर केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करना शुरू कर दिया है। झूठे मुकदमों का यह सिलसिला फिर से शुरू हो गया है। सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा के प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के दुरुपयोग पर कड़ी टिप्पणी की थी कि ये एजेंसियां स्वतंत्र नहीं हैं और इनका इस्तेमाल दुर्भावना के साथ किया जा रहा है। एक बार फिर यह कवायद शुरू हो गई है।
आतिशी ने कहा कि आप नेताओं पर ईडी के केस फिर से शुरू होने का असली कारण गुजरात के विसावदर उपचुनाव में छिपा है। भाजपा ने हर संभव कोशिश की कि आप को विसावदर उपचुनाव में हराया जाए। बेहिसाब पैसा खर्च किया गया, ड्राई स्टेट में पुलिस के संरक्षण में शराब बांटी गई, आप के कार्यकर्ताओं को डराया-धमकाया गया, उनके साथ सेटिंग की कोशिश की गई, प्रत्याशी से सेटिंग की कोशिश की गई और पूरे प्रशासन का दुरुपयोग हुआ। फिर भी आप ने भारी अंतर से गुजरात में यह उपचुनाव जीता। गोपाल इटालिया की इस जीत के बाद गुजरात में आप का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है।
आतिशी ने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि हम इन झूठे मुकदमे से डरने वाले नहीं हैं। आप ने हमेशा भाजपा के खिलाफ लड़ाई लड़ी है और आगे भी लड़ेगी। आप ने आज तक एक पैसे का भ्रष्टाचार नहीं किया। भाजपा ने सीबीआई, ईडी, एसीबी या दिल्ली पुलिस, जितनी भी एजेंसियों से जांच करा ली, रेड करा ली, लेकिन आप के एक भी नेता के घर, ऑफिस या लॉकर में एक रुपए के भ्रष्टाचार का पैसा नहीं मिला और न ही मिलेगा। भाजपा जितनी भी जांच करा ले, भ्रष्टाचार का एक पैसा नहीं मिलेगा, न ही आप के नेता डरेंगे और न दबेंगे। आगामी चुनाव में इस बार आप भाजपा को हराएगी और गुजरात में सरकार बनाएगी।