क्या हरियाणा को आज मिलेगी देश की सबसे बड़ी डेयरी यूनिट? गृह मंत्री अमित शाह देंगे 825 करोड़ की सौगात

सारांश
Key Takeaways
- हरियाणा में देश की सबसे बड़ी डेयरी यूनिट का उद्घाटन।
- इस यूनिट से रोजगार के 1,000 अवसर।
- अमित शाह का सहकारिता क्षेत्र को प्रोत्साहित करने का प्रयास।
- खादी कारीगरों को टूल किट का वितरण।
- कुरुक्षेत्र में आपराधिक कानूनों पर प्रदर्शनी।
नई दिल्ली, 3 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह शुक्रवार को हरियाणा का दौरा करेंगे, जहां वे देश की सबसे बड़ी डेयरी उत्पादन इकाई का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा, वे रोहतक और कुरुक्षेत्र में 825 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे।
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि सहकारिता क्षेत्र को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से गृह मंत्री अमित शाह रोहतक के आईएमटी में नवर्निर्मित साबर डेयरी प्लांट का उद्घाटन करेंगे। यह प्लांट 325 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है और इसमें अत्याधुनिक मशीनरी स्थापित की गई है, जिसे केंद्रीय मंत्री औपचारिक रूप से आरंभ करेंगे।
यह डेयरी प्लांट दही, छाछ और दही के उत्पादन के लिए भारत की सबसे बड़ी यूनिट है, जिसमें प्रतिदिन 150 मीट्रिक टन दही, 3 लाख लीटर छाछ, 10 लाख लीटर दही और 10 मीट्रिक टन मिठाइयों का उत्पादन करने की क्षमता है। इस सुविधा से लगभग 1,000 लोगों के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर उत्पन्न होने की संभावना है।
प्रवक्ता ने आगे कहा कि अमित शाह रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में 'खादी कारीगर महोत्सव' के दौरान 2,200 कारीगरों को टूल किट वितरित करेंगे।
यह कार्यक्रम सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के तहत खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा आयोजित किया जाएगा, जिसका थीम 'स्वदेशी से स्वावलंबन' है।
इस दौरान, वे आधुनिक मशीनरी और टूल किट वितरित करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) के तहत 301 करोड़ रुपए की मार्जिन मनी भी प्रदान करेंगे।
यह महोत्सव स्वदेशी हस्तशिल्प और खादी उद्योग को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसमें स्थानीय कारीगरों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है।
इसके अतिरिक्त, वे पीएमईजीपी यूनिटों का उद्घाटन करेंगे और बाद में एक सभा को संबोधित करेंगे। कुरुक्षेत्र में गृह मंत्री अमित शाह भारत के नए आपराधिक कानूनों पर पांच दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। यह प्रदर्शनी वकीलों, छात्रों, अभिभावकों और आम नागरिकों को आपराधिक न्याय प्रणाली में हाल की सुधारों को समझने में मदद करेगी।
इस प्रदर्शनी में नए कानूनों द्वारा लाए गए परिवर्तनों और उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाएगा, जिसमें सात विभिन्न विभागों की भूमिकाओं को 10 थीम आधारित खंडों में विभाजित किया गया है।