क्या हजारीबाग में 'जीएसटी बचत उत्सव' का प्रभाव है? एक दिन में 150 करोड़ से अधिक की खरीदारी

Click to start listening
क्या हजारीबाग में 'जीएसटी बचत उत्सव' का प्रभाव है? एक दिन में 150 करोड़ से अधिक की खरीदारी

सारांश

हजारीबाग में धनतेरस पर बाजार की रौनक देखते ही बनती थी। जीएसटी में कमी और सोने की कीमतों में वृद्धि का असर खरीदारी पर पड़ा, जिससे एक दिन में 150 करोड़ से अधिक का लेन-देन हुआ। जानिए इस उत्सव का बाजार पर क्या असर पड़ा?

Key Takeaways

  • हजारीबाग में धनतेरस पर 150 करोड़ से अधिक की खरीदारी हुई।
  • जीएसटी में कमी ने बाजार में रौनक बढ़ाई।
  • ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की बिक्री में वृद्धि हुई।
  • सोने-चांदी की बिक्री में मध्यम वर्ग का योगदान कम रहा।
  • भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती का संकेत।

हजारीबाग, 19 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। झारखंड के हजारीबाग में धनतेरस के अवसर पर बाजार रौनक से भरा रहा। बाजार में घटे हुए जीएसटी और बढ़े हुए सोने की कीमतों का भी प्रभाव देखने को मिला। चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों के अनुसार लगभग डेढ़ सौ करोड़ की खरीद-बिक्री हजारीबाग में हुई।

हजारीबाग के मारुति सुजुकी नेक्सा ने 88 गाड़ियों की बिक्री की, जबकि मारुति सुजुकी एरेना ने 96 गाड़ियों की बिक्री की।

हजारीबाग के फेडरेशन ऑफ चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव राकेश ठाकुर ने बताया कि इस बार का धनतेरस जीएसटी परिवर्तन और घटी हुई महंगाई के कारण बेहतर रहा। खासकर ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री ने शानदार प्रदर्शन किया। लगभग 45 करोड़ रुपए की बिक्री ऑटोमोबाइल क्षेत्र में हुई। वहीं, सोने-चांदी का व्यवसाय भी ठीक रहा। बढ़ी कीमतों के कारण मध्यम और निम्न वर्ग के लोग सोना-चांदी खरीदने से दूरी बनाते दिखे।

हजारीबाग के अमरनाथ एंड संस ज्वेलर्स के संचालक तारकेश्वर सोनी ने कहा कि बढ़ी हुई सोने-चांदी की कीमतों के कारण मध्यम और निम्न वर्गीय लोग सोने-चांदी से दूर रहे। हालांकि, बड़े शोरूम में इस बार अधिक सेल हुई है।

हजारीबाग के मारुति सुजुकी प्रेमसंस मोटर्स के सेल्स मैनेजर राहुल मिश्रा ने बताया कि घटे हुए जीएसटी के चलते बाजार में काफी रौनक देखने को मिली है। धनतेरस के दिन लगभग 88 गाड़ियों की बिक्री हुई।

उन्होंने उम्मीद जताई कि इस त्योहारी सीजन में लगभग 140 गाड़ियों की बिक्री होगी। पिछले साल त्यौहार के दौरान महज 80 गाड़ियां बिकी थी। इस बार पिछले साल की तुलना में डेढ़ गुना बाजार रहा।

इस बार धनतेरस का बाजार काफी तेज रहा है। लोगों ने बढ़-चढ़कर इस शुभ दिन पर खरीदारी की। अकेले हजारीबाग जिले से डेढ़ सौ करोड़ से अधिक की खरीद-बिक्री होना यह दर्शाता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था दिन-ब-दिन मजबूत हो रही है। वहीं, अभी कुछ दिन खरीदारी का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है।

Point of View

NationPress
19/10/2025

Frequently Asked Questions

हजारीबाग में धनतेरस पर कितनी खरीदारी हुई?
हजारीबाग में धनतेरस पर एक दिन में 150 करोड़ से अधिक की खरीदारी हुई।
क्या जीएसटी में कमी का असर बाजार पर पड़ा?
जी हां, घटे हुए जीएसटी ने बाजार में रौनक और खरीदारी को बढ़ावा दिया।
सोने-चांदी की बिक्री का क्या हाल था?
बढ़ी हुई कीमतों के कारण मध्यम और निम्न वर्ग के लोग सोना-चांदी खरीदने से दूर रहे।
हजारीबाग में ऑटोमोबाइल की बिक्री का आंकड़ा क्या है?
ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में लगभग 45 करोड़ रुपए की बिक्री हुई।
क्या इस बार धनतेरस पर बिक्री पिछले साल से बेहतर रही?
हां, इस बार धनतेरस पर बिक्री पिछले साल की तुलना में डेढ़ गुना अधिक रही।