क्या भारतीय डाक ने आईआईटी दिल्ली में पहले जेन-जी थीम वाले रिवैम्प्ड डाकघर का उद्घाटन किया?

Click to start listening
क्या भारतीय डाक ने आईआईटी दिल्ली में पहले जेन-जी थीम वाले रिवैम्प्ड डाकघर का उद्घाटन किया?

सारांश

भारतीय डाक ने आईआईटी दिल्ली में पहले जेन-जी थीम वाले रिवैम्प्ड पोस्ट-ऑफिस का उद्घाटन किया, जो युवाओं के लिए एक जीवंत और आकर्षक स्थान है। यह पहल डाक सेवाओं को आधुनिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Key Takeaways

  • आईआईटी दिल्ली में जेन-जी थीम वाला डाकघर खुल गया है।
  • यह पहल छात्रों की भागीदारी को बढ़ावा देती है।
  • डाकघर में आधुनिक डिजाइन और सुविधाएँ उपलब्ध हैं।

नई दिल्ली, 19 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। संचार मंत्रालय द्वारा गुरुवार को साझा की गई जानकारी के अनुसार, भारतीय डाक ने आईआईटी दिल्ली में पहले जेन-जी थीम वाले रिवैम्प्ड पोस्ट-ऑफिस का उद्घाटन किया है। यह भारतीय डाक के आधुनिकीकरण की यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। यह पहल केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के दृष्टिकोण को दर्शाती है, जिसमें पोस्ट ऑफिस को जीवंत और युवाओं के अनुकूल स्थानों में बदलने की बात कही गई है।

नई दिल्ली स्थित आईआईटी हौज खास डाकघर के पुनर्निर्मित कार्यालय का उद्घाटन डाक विभाग की सचिव वंदिता कौल ने किया।

मंत्रालय के अनुसार, यह परिवर्तन एक राष्ट्रीय पहल का हिस्सा है, जिसके तहत इस वर्ष 15 दिसंबर तक एजुकेशनल कैंपस में स्थित 46 मौजूदा डाकघरों का पुनरुद्धार किया जाएगा। इस कार्यक्रम का एक प्रमुख स्तंभ छात्रों की भागीदारी है, जिसमें भारतीय डाक छात्रों को ब्रांड एंबेसडर, डिजाइन के को-क्रिएटर और सोशल मीडिया आउटरीच में सहयोगी के रूप में शामिल करता है।

अपनी तरह के पहले कदम के रूप में आईआईटी दिल्ली में एक छात्र फ्रैंचाइजी मॉडल भी शुरू किया गया है, जो डाक संचालन का प्रैक्टिकल ज्ञान प्रदान करता है और उद्यमिता को बढ़ावा देता है। इसके अलावा, छात्रों को पार्सल बुक करने में सुविधा प्रदान करने के लिए विशेष ब्रांडेड पार्सल पैकेजिंग सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाती हैं।

आईआईटी दिल्ली का रिवैम्प्ड कैंपस पोस्ट ऑफिस शैक्षणिक संस्थानों में डाक सेवाओं की एक नई अवधारणा को पेश करता है। इस स्थान को छात्रों के सहयोग से डिजाइन किया गया है, जहां आधुनिक सौंदर्य, वाई-फाई सुविधा वाले क्षेत्र, आईआईटी फाइन आर्ट्स सोसाइटी द्वारा तैयार की गई क्रिएटिव ग्रैफिटी और आर्टवर्क मौजूद है। इसके अलावा, यहां एक स्मार्ट सर्विस टचपॉइंट्स की सुविधा भी मिलती है, जिसमें क्यूआर-बेस्ड पार्सल बुकिंग और छात्र-हितैषी स्पीड पोस्ट डिस्काउंट्स भी शामिल हैं।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारतीय डाक भारत के शैक्षणिक संस्थानों में आधुनिक, आकर्षक और सुलभ डाक स्थान बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

इंडिया पोस्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "यह रिनोवेशन युवा-उन्मुख डिजाइन और बेहतर सेवा वातावरण के माध्यम से यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के भारतीय डाक के प्रयासों को दर्शाता है।"

Point of View

बल्कि युवाओं की भागीदारी को भी प्रोत्साहित करती है। ऐसे प्रयासों से हम शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग और नवाचार को बढ़ावा दे सकते हैं।
NationPress
19/11/2025

Frequently Asked Questions

क्या यह डाकघर केवल छात्रों के लिए है?
नहीं, यह डाकघर सभी के लिए खुला है, लेकिन इसकी डिज़ाइन और सुविधाएँ विशेष रूप से छात्रों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं।
क्या इस डाकघर में कोई विशेष सेवाएँ हैं?
हां, यहाँ क्यूआर-बेस्ड पार्सल बुकिंग और छात्र-हितैषी स्पीड पोस्ट डिस्काउंट्स जैसी विशेष सेवाएँ उपलब्ध हैं।
कब तक यह पहल जारी रहेगी?
यह पहल 15 दिसंबर तक जारी रहेगी, जिसमें 46 मौजूदा डाकघरों का पुनरुद्धार किया जाएगा।
Nation Press