क्या 19 जुलाई को इंडिया ब्लॉक की बैठक से बिहार चुनाव की तैयारियों को धार मिलेगी?

सारांश
Key Takeaways
- इंडिया ब्लॉक की बैठक 19 जुलाई को होगी।
- बैठक का उद्देश्य चुनावी रणनीतियों पर चर्चा करना है।
- संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होगा।
- कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने बैठक की जानकारी दी।
- बैठक में केंद्र सरकार को घेरने की योजना बनाई जाएगी।
नई दिल्ली, 18 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। बिहार में आने वाले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इस संदर्भ में राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। साथ ही, संसद का मानसून सत्र भी नजदीक है। इस विषय पर इंडिया ब्लॉक की बैठक आयोजित होने जा रही है, जिसकी जानकारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने दी।
केसी वेणुगोपाल ने गुरुवार देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से बताया कि देश की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करने हेतु इंडिया ब्लॉक के घटक दलों के नेताओं की बैठक बुलाई गई है। यह बैठक 19 जुलाई को शाम 7 बजे ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।
इससे पहले, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने बताया था कि चुनावी रणनीति पर इंडिया ब्लॉक की बैठक आवश्यक है। अब तक इंडिया ब्लॉक की कोई औपचारिक बैठक नहीं हुई है, जबकि बिहार समेत कई राज्यों में चुनाव होने वाले हैं। महाराष्ट्र में भी नगर पालिका और जिला परिषद के चुनाव नजदीक हैं। ऐसे में इंडिया ब्लॉक के घटक दलों के बीच एक ठोस रणनीति तय करने के लिए जल्द से जल्द बैठक होनी चाहिए।
गौरतलब है कि संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से 21 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान केंद्र की मोदी सरकार की ओर से कई महत्वपूर्ण विधेयक भी पेश किए जा सकते हैं। विपक्ष भी सरकार को घेरने के लिए तैयार है, जिसके मद्देनजर इंडिया ब्लॉक की बैठक हो रही है। इस बैठक में केंद्र सरकार को घेरने और बिहार चुनाव समेत चुनाव आयोग के मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम पर चर्चा की संभावना है।