क्या इंदौर में ड्राइवर 4.80 करोड़ का सोना लेकर फरार हो गया?

Click to start listening
क्या इंदौर में ड्राइवर 4.80 करोड़ का सोना लेकर फरार हो गया?

सारांश

इंदौर में एक ड्राइवर ने गुजरात के व्यापारी का 4.80 करोड़ का सोना लेकर भागने का साहस किया। पुलिस ने 12 दिन बाद मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की है। जानें इस अनोखी घटना की पूरी कहानी।

Key Takeaways

  • व्यापारियों को अपनी सुरक्षा को लेकर सतर्क रहना चाहिए।
  • पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई की है।
  • चुराए गए सोने की कुल कीमत 4 करोड़ 80 लाख है।
  • इस मामले ने व्यापारियों के बीच चिंता पैदा की है।
  • आरोपी की तलाश में पुलिस ने कई टीमों का गठन किया है।

इंदौर, 23 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। मध्य प्रदेश के व्यापारिक केंद्र इंदौर में एक ड्राइवर गुजरात के एक कारोबारी का 4 करोड़ 80 लाख से अधिक का सोना लेकर चंपत हो गया है। पुलिस ने इस मामले में 12 दिन बाद प्रकरण दर्ज किया और आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है。

यह घटना इंदौर के छत्रीपुरा क्षेत्र की है, जहां एक होटल के बाहर से चालक ने सोने के जेवरात लेकर भाग निकला। गुजरात के अहमदाबाद निवासी व्यापारी धर्मेन्द्र भाई ने रात में अपराध शाखा में पहुँचकर शिकायत दर्ज कराई। उनकी शिकायत पर ड्राइवर मसरू रबारी, जो बनासकांठा, गुजरात का निवासी है, के खिलाफ 4 किलो 800 ग्राम सोना चोरी करने का मामला दर्ज किया गया है।

धर्मेन्द्र भाई की अंकित गोल्ड ज्वेलरी नाम की दुकान अहमदाबाद में है। उनके अनुसार, ड्राइवर इंदौर के गंगवाल बस स्टैंड की शिवानी होटल के पास कार में रखे दो थैले लेकर गायब हो गया। आठ जुलाई को उन्होंने अपने एक कर्मचारी (सौरभ) को इंदौर भेजा था। वह अपनी कार के साथ ड्राइवर को लेकर सोने के जेवर लेकर इंदौर आया था। इसके पहले वह लुनावाडा पहुंचा और वहां व्यापारियों को माल दिखाने के बाद संतरामपुर होते हुए झाबुआ और फिर इंदौर पहुंचा।

इंदौर में देर रात आने के कारण उन्होंने गंगवाल बस स्टैंड क्षेत्र की होटल शिवानी में रुकने का निर्णय लिया। गाड़ी में इतनी मात्रा में सोना होने के कारण वे ड्राइवर मसरू रबारी को गाड़ी के पास ही रहने देते हैं और खुद शेविंग कराने चले जाते हैं। कुछ समय बाद जब कर्मचारी वहां पहुंचा तो ड्राइवर और गाड़ी दोनों गायब थे। जब उसने फोन किया तो ड्राइवर का मोबाइल भी बंद था।

शिकायत में कहा गया है कि जब चालक और वाहन दोनों गायब हो गए, तो सौरभ ने धर्मेन्द्र भाई को फोन कर घटना की जानकारी दी। इसके बाद ड्राइवर को ढूंढने के प्रयास शुरू किए गए। स्थानीय पुलिस को भी इस घटना की जानकारी दी गई। व्यापारी ने अपने स्तर पर सभी प्रयास करने के बाद मंगलवार को क्राइम ब्रांच में संपर्क किया।

सूत्रों के अनुसार, चुराए गए सोने की कीमत लगभग 4 करोड़ 80 लाख है। इस मामले में क्राइम ब्रांच की टीम सीसीटीवी फुटेज और तस्वीरों के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई है। अपराध शाखा के डीसीपी राजेश त्रिपाठी के अनुसार, गुजरात के व्यापारी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने कई टीमों का गठन कर आरोपी की खोज तेज कर दी है। प्रकरण भी दर्ज किया जा चुका है। आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा।

Point of View

लेकिन ऐसे मामलों में सतर्कता आवश्यक है।
NationPress
23/07/2025

Frequently Asked Questions

इंदौर में ड्राइवर के भागने की वजह क्या है?
ड्राइवर ने व्यापारी के सोने के जेवरात को चुराकर फरार होने का निर्णय लिया।
पुलिस ने इस मामले में क्या कार्रवाई की है?
पुलिस ने 12 दिन बाद मामला दर्ज किया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
क्या चुराए गए सोने की कीमत कितनी है?
चुराए गए सोने की कीमत लगभग 4 करोड़ 80 लाख है।
क्या पुलिस आरोपी को जल्द पकड़ लेगी?
पुलिस ने कई टीमों का गठन किया है और आरोपी की तलाश तेज कर दी है।
व्यापारी ने क्या कदम उठाए?
व्यापारी ने शुरू में अपने स्तर पर प्रयास किए और बाद में क्राइम ब्रांच में संपर्क किया।