क्या इंदौर में अपराधियों की जमानत निरस्त कराने पर पुलिस का जोर है?

सारांश
Key Takeaways
- इंदौर पुलिस ने 13 आरोपियों की जमानत निरस्त की।
- पुलिस का मुख्य लक्ष्य आपराधिक गतिविधियों को रोकना है।
- जमानत निरस्तीकरण की प्रक्रिया न्यायालय में की गई।
- अन्य थाना क्षेत्रों में भी ऐसी कार्रवाई की जाएगी।
- पुलिस ने अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं।
इंदौर, 2 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में आपराधिक गतिविधियों को समाप्त करने के लिए पुलिस की प्राथमिकता यह है कि जिन आरोपियों को जेल में रखा गया है, उन्हें जमानत न मिले। इस दिशा में लसूड़िया थाना क्षेत्र में 13 आरोपियों की जमानत निरस्त कराई गई, जिनमें से छह को पुनः जेल भेज दिया गया है।
इंदौर पुलिस लगातार एक ओर जहां रात के समय शराब पीकर वाहन चलाने वालों और आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों पर नियंत्रण रखने में लगी है, वहीं दूसरी ओर उसने अपराधियों को जेल की सींखचों में रखने की प्रक्रिया तेज कर दी है।
इसी क्रम में इंदौर के बाणगंगा पुलिस ने एक साथ 13 अपराधियों की जमानत निरस्त करवा कर उनमें से छह को वापस जेल भेज दिया है। ये वह आरोपी हैं जो लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। इसी कारण से पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
इसके अलावा, अन्य पांच को भी जेल भेजने की तैयारी चल रही है। एडीशनल डीसीपी राजेश दंडौतिया ने बताया कि जो अपराधी जेल जाते हैं और फिर से बाहर आकर अपराध करते हैं, उनकी जमानतें निरस्त की जा रही हैं। डीसीपी अजय चौधरी के द्वारा कुल 24 मामलों की पहचान की गई थी। इनकी जमानत निरस्त कराने के लिए न्यायालय में आवेदन दिया गया। इनमें से 13 मामलों का निपटारा हो चुका है और उनकी जमानत निरस्त हो गई है। इनमें से छह आरोपियों को जेल भी भेजा गया है।
उन्होंने आगे बताया कि जमानत निरस्तीकरण के 11 मामलों की सुनवाई न्यायालय में निर्धारित की गई है। इन मामलों में भी जमानत निरस्त कराने के प्रयास किए जाएंगे। ये ऐसे अपराधी हैं जो बार-बार जेल से छूटकर आकर अपराध करते हैं। बताया गया है कि जिस प्रकार बाणगंगा पुलिस ने एक साथ 13 अपराधियों की जमानत निरस्त की है, उसी प्रकार की कार्रवाई अन्य थाना क्षेत्रों में भी की जा सकती है। इंदौर पुलिस कमिश्नर ने सभी थाना प्रमुखों को निर्देशित किया है कि वे अपने क्षेत्र के अपराधियों की सूची बनाएं और उनकी गतिविधियों पर नजर रखें।