क्या यादों में इरफान है? सिल्वर स्क्रीन का 'मदारी', जिसने हर किरदार को अपने हिसाब से 'नचाया'

Click to start listening
क्या यादों में इरफान है? सिल्वर स्क्रीन का 'मदारी', जिसने हर किरदार को अपने हिसाब से 'नचाया'

सारांश

इरफान खान की अदाकारी का सफर बेहद प्रेरणादायक है। सादगी और प्रतिभा के साथ उन्होंने सिनेमा में अपने समर्पण का एक अनोखा उदाहरण प्रस्तुत किया। उनके संघर्ष और सफलता की कहानी हर किसी को प्रेरणा देती है। आइए जानते हैं उनके जीवन की कुछ अनकही बातें।

Key Takeaways

  • इरफान खान की यात्रा एक प्रेरणा है।
  • उनकी अदाकारी में गहराई और संवेदनशीलता थी।
  • उन्होंने संघर्ष के बावजूद अपनी पहचान बनाई।
  • उनका जीवन हमें सपनों का पीछा करने की प्रेरणा देता है।
  • उनका योगदान सिनेमा के प्रति अविस्मरणीय है।

नई दिल्ली, 6 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। सिनेमा की दुनिया में कई चेहरे आते हैं, कुछ चमकते हैं और कुछ ऐसे होते हैं, जो अपनी अनूठी प्रतिभा और सादगी से दर्शकों के दिलों में हमेशा के लिए बस जाते हैं। छोटे से शहर से निकलकर बड़े पर्दे पर अपनी पहचान बनाना आसान नहीं होता, लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो मुसीबतों को चुनौती मानकर खुद को साबित करते हैं। उनकी अदाकारी में एक स्वाभाविकता और जीवन का सच झलकता है, जिसे देख लोग अपने आप को कहीं न कहीं उनकी जीवन यात्रा का हिस्सा मान लेते हैं।

दिवंगत अभिनेता इरफान खान का नाम उन्हीं में से एक है। राजस्थान के जयपुर में 7 जनवरी 1967 को एक मुस्लिम पठान परिवार में जन्मे इरफान का शुरुआती करियर आसान नहीं था। उनका परिवार किसी क्रिएटिव बैकग्राउंड से नहीं था, इसलिए अभिनय का सपना देखना उनके लिए एक बड़ा जोखिम था। इरफान खुद कहते थे, “मैंने कुछ फिल्में देखीं और अभिनेता बनने का सपना देख लिया। ये मेरे जीवन का सबसे बड़ा जोखिम था।”

इरफान के शुरुआती दिन काफी मुश्किलों भरे थे। जब उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) में दाखिला लिया, उसी वक्त उनके पिता का निधन हो गया। घर से पैसे मिलने बंद हो गए, लेकिन इरफान ने हार नहीं मानी और एनएसडी से मिलने वाली फेलोशिप के जरिए अपना कोर्स पूरा किया। अभिनय से पहले उन्हें मुंबई में इलेक्ट्रिशियन का काम करना पड़ा। बताया जाता है कि उन्हें राजेश खन्ना के घर एसी ठीक करने का काम मिला। जब उन्होंने पहली बार राजेश खन्ना को देखा, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था।

इरफान ने छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत की। साल 1985 में दूरदर्शन का सीरियल 'श्रीकांत' उनके लिए पहला बड़ा अनुभव था। इसके अलावा उन्होंने भारत एक खोज, चाणक्य, चंद्रकांता, सारा जहां हमारा, बनेगी अपनी बात और संजय खान के धारावाहिक जय हनुमान में भी काम किया। जय हनुमान में इरफान ने महर्षि वाल्मीकि की भूमिका निभाई थी, जिसमें वाल्मीकि बनने से पहले उनका डाकू वाला पार्ट दिखाया गया था। हालांकि, इस भूमिका को लेकर पंजाब के वाल्मीकि समाज ने विरोध भी किया था।

इसी दौरान मीरा नायर ने उन्हें फिल्म 'सलाम बॉम्बे' में कैमियो रोल दिया, लेकिन उनका सीन कट हो गया। मीरा नायर ने उन्हें वादा किया कि किसी दूसरी फिल्म में उन्हें लीड रोल मिलेगा। और यह वादा उन्होंने साल 2006 में फिल्म 'द नेमसेक' में पूरा किया। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें अमेरिका में छह महीने बिताने के लिए महज 10 लाख रुपए मिले थे। उस समय तक उनके संघर्ष खत्म नहीं हुए थे, लेकिन उनके आत्मविश्वास ने उन्हें कभी हारने नहीं दिया।

इरफान खान ने अपने करियर में कई बेहतरीन और यादगार फिल्मों में काम किया। द लंच बॉक्स, करीब करीब सिंगल, पीकू, मदारी, कारवां, ब्लैकमेल, अंग्रेजी मीडियम जैसी फिल्मों में उनके किरदारों ने दर्शकों को हंसाया, रुलाया और सोचने पर मजबूर किया। उनके अभिनय की सबसे खास बात यह थी कि उन्होंने हर किरदार को बेहद असली और संवेदनशील तरीके से निभाया। उनकी आंखों में भाव था, उनकी आवाज में ताकत थी और उनकी चुप्पी में भी कहानी समाई रहती थी।

इरफान न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। 29 अप्रैल 2020 को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

Point of View

इरफान खान की कहानी हमारे समाज के लिए एक प्रेरणा है। उनकी मेहनत और संघर्ष ने यह सिद्ध किया कि अगर आपमें प्रतिभा है और आप मेहनत करते हैं, तो कोई भी मुश्किल आपको रोक नहीं सकती। हमें उनकी कहानी से सबक लेना चाहिए और अपने सपनों का पीछा करना चाहिए।
NationPress
07/01/2026

Frequently Asked Questions

इरफान खान कौन थे?
इरफान खान एक प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता थे, जिन्होंने हिंदी सिनेमा में कई यादगार भूमिकाएं निभाईं।
इरफान खान का जन्म कब हुआ?
इरफान खान का जन्म 7 जनवरी 1967 को राजस्थान के जयपुर में हुआ।
उनकी सबसे प्रसिद्ध फिल्म कौन सी है?
उनकी सबसे प्रसिद्ध फिल्मों में 'द लंच बॉक्स', 'पीकू' और 'अंग्रेजी मीडियम' शामिल हैं।
इरफान खान का निधन कब हुआ?
इरफान खान का निधन 29 अप्रैल 2020 को हुआ।
वे किस बीमारी से पीड़ित थे?
वे न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे।
Nation Press