क्या ईशान खट्टर ने 'अविराज से शोएब' बनने का सफर साझा किया?

सारांश
Key Takeaways
- ईशान खट्टर का ट्रांसफॉर्मेशन प्रेरणादायक है।
- फिल्म 'होमबाउंड' युवाओं की संघर्ष की कहानी है।
- सोशल मीडिया पर फैंस की सकारात्मक प्रतिक्रियाएं।
नई दिल्ली, 28 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। ‘वाह क्या लाइफ है’ में बाल कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाले ईशान खट्टर सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय हैं। एक्टर हमेशा अपनी जिंदगी की छोटी से छोटी जानकारी को फैंस के साथ साझा करने का मौका नहीं छोड़ते।
वर्तमान में, ईशान अपनी नई फिल्म ‘होमबाउंड’ को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 26 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, लेकिन ईशान ने अब ‘अविराज से शोएब’ बनने के अपने सफर का अनुभव भी साझा किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर दो अलग-अलग तस्वीरें पोस्ट की हैं।
पहली तस्वीर में, एक्टर अपने सिक्स पैक एब्स को दिखाते हुए शर्टलेस होकर हॉट पोज दे रहे हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में वे खेत में दराती लिए खड़े हैं, जिसमें वे बहुत पतले-दुबले नजर आ रहे हैं। पहली तस्वीर का लुक उनकी सीरीज ‘द रॉयल’ का है, जबकि दूसरी तस्वीर उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘होमबाउंड’ की है। दोनों ही फिल्मों के लिए ईशान ने अद्भुत ट्रांसफॉर्मेशन किया है।
ईशान ने कैप्शन में लिखा, ‘अविराज से शोएब तक एक स्लाइड में, काश असल ज़िंदगी में भी ये इतना आसान होता।’
फैंस भी एक्टर के दोनों लुक की मेहनत की सराहना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “यह कड़ी मेहनत और अनुशासन को दिखाता है... मैं हमेशा से आपका बड़ा फैन रहा हूं, ईशान।”
एक अन्य यूजर ने कहा, “इतने कम समय में इतना वजन कम करना आसान नहीं होता, इसमें बहुत मेहनत लगती है, और इसमें सफल होने के लिए मजबूत इच्छाशक्ति चाहिए, जो आपके अंदर है।”
बता दें कि ईशान की नेटफ्लिक्स सीरीज ‘द रॉयल’ को औसत प्रतिक्रिया मिली है, जबकि ‘होमबाउंड’ को बहुत पसंद किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर इस फिल्म की जमकर तारीफ हो रही है। फिल्म में ईशान के साथ जान्हवी कपूर भी हैं। यह फिल्म सरकारी नौकरी पाने की जद्दोजहद में लगे युवाओं की कहानी है, जो अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार करना चाहते हैं।