क्या ट्रेन के टीटीई की वजह से नेवी ऑफिसर की पत्नी की मौत हुई?
सारांश
Key Takeaways
- नेवी ऑफिसर की पत्नी की संदिग्ध मौत पर गहराई से जांच की जा रही है।
- टीटीई पर हत्या के आरोप लगे हैं।
- पुलिस ने परिवार के आरोपों को गंभीरता से लिया है।
- साक्ष्य के आधार पर जांच आगे बढ़ेगी।
- सामाजिक सुरक्षा और न्याय की आवश्यकता है।
नई दिल्ली, 28 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। उत्तर प्रदेश के इटावा में एक नेवी ऑफिसर की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (04089) के ट्रैवलिंग टिकट निरीक्षक (टीटीई) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
बुधवार को साम्हो-भरथना रेलवे ट्रैक पर एक महिला मृत अवस्था में पाई गई। शव की पहचान आरती यादव (32) के रूप में हुई। प्रारंभ में पुलिस ने इसे चलती ट्रेन से गिरने का मामला बताया था, लेकिन पीड़ित परिवार ने हत्या का संदेह जताया, जिसके बाद मामले ने नया मोड़ लिया।
परिवार के अनुसार, कानपुर देहात की रहने वाली आरती अपने पति अजय यादव की सलाह पर अकेले दिल्ली इलाज के लिए जा रही थी। अजय यादव वर्तमान में भारतीय नौसेना में तैनात हैं और चेन्नई में विशेष प्रशिक्षण ले रहे हैं।
आरती अक्सर इलाज के लिए दिल्ली जाती रही हैं और उनका दूसरी ट्रेन में कन्फर्म रिजर्वेशन था, लेकिन ट्रेन समय पर नहीं पहुंची, जिसके चलते उन्होंने पटना-आनंद विहार ट्रेन में चढ़ने का निर्णय लिया।
परिवार का आरोप है कि ट्रेन में सवार होने के बाद आरती ने पूरी जानकारी टीटीई संतोष को दी, जिस पर संतोष ने उन्हें डांटकर चलती ट्रेन से धक्का दे दिया, जिससे वह गिर गईं और उनकी मौत हो गई।
गुरुवार को जब परिवार मौके पर पहुंचा और कई किलोमीटर तक खोजबीन की, तब अहम सबूत मिले, जिससे संदेह और गहरा गया। परिवार को आरती का पर्स लाश के स्थान से चार किलोमीटर दूर मिला, जबकि उनके मोबाइल की लोकेशन कहीं और थी। परिवार का कहना है कि सामान का इतनी दूर होना कहीं न कहीं कोई गड़बड़ी दर्शाता है।
परिवार के एक सदस्य ने आरोप लगाया, “यह कोई सामान्य घटना नहीं हो सकती। उनके सामान का विभिन्न स्थानों पर मिलना स्पष्ट रूप से किसी दखल या हमले का संकेत है।”
इन घटनाओं के बाद इटावा की रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने टीटीई के खिलाफ हत्या से संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
जीआरपी के सीओ उदय प्रताप सिंह ने कहा, “शुरुआती रिपोर्ट में कहा गया था कि महिला की मौत ट्रेन से गिरने के बाद हुई, लेकिन परिवार के आरोपों के आधार पर अब टीटीई के खिलाफ हत्या के आरोपों के तहत केस दर्ज किया गया है। पूरी जांच जारी है।”