क्या आईटीसी होटल्स का मुनाफा तिमाही आधार पर 48 प्रतिशत गिरा है?

Click to start listening
क्या आईटीसी होटल्स का मुनाफा तिमाही आधार पर 48 प्रतिशत गिरा है?

सारांश

आईटीसी होटल्स के तिमाही परिणामों में मुनाफा और आय में गिरावट आई है, लेकिन सालाना आधार पर मुनाफा बढ़ा है। जानें इसके पीछे की वजहें और कंपनी की भविष्य की योजनाएँ।

Key Takeaways

  • आईटीसी होटल्स का मुनाफा तिमाही आधार पर 48 प्रतिशत गिरा।
  • आय में कमी 23 प्रतिशत दर्ज की गई।
  • सालाना आधार पर मुनाफा 54 प्रतिशत बढ़ा।
  • होटल व्यवसाय ने 801 करोड़ रुपए की आय अर्जित की।
  • कंपनी का खर्च 675 करोड़ रुपए रहा।

मुंबई, 16 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। आईटीसी होटल्स ने बुधवार को वित्त वर्ष 26 की जून तिमाही के परिणामों का खुलासा किया। अप्रैल से जून की अवधि में कंपनी का मुनाफा तिमाही आधार पर घटकर 133 करोड़ रुपए रह गया, जो कि वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में 257 करोड़ रुपए था।

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज में फाइलिंग करते हुए कहा कि वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में परिचालन से प्राप्त राजस्व में 23 प्रतिशत से अधिक की कमी आई है, जो मार्च तिमाही के 1,060.62 करोड़ रुपए से घटकर जून तिमाही में 815.54 करोड़ रुपए रह गया।

समीक्षा के दौरान कंपनी की कुल आय में भी गिरावट आई है, जो वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 859.72 करोड़ रुपए रही, जबकि पिछली तिमाही में यह 1,098.81 करोड़ रुपए थी, जो कि 21.76 प्रतिशत कम है।

हालांकि, सालाना आधार पर आईटीसी होटल्स के कुल मुनाफे में 54 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में कंपनी को 87 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

वित्त वर्ष 26 की जून तिमाही में कंपनी की आय में सालाना आधार पर 15.5 प्रतिशत का इजाफा हुआ। वित्त वर्ष 25 की जून तिमाही में कंपनी की आय 706 करोड़ रुपए थी।

सालाना आधार पर मुनाफे में बढ़ोतरी के चलते आईटीसी का शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 4.65 प्रतिशत की बढ़त के साथ 238.90 रुपए पर बंद हुआ।

तिमाही के दौरान, होटल व्यवसाय ने अकेले 801 करोड़ रुपए की आय अर्जित की, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 690 करोड़ रुपए से अधिक है।

हालांकि, यह पिछले तिमाही के 1,043 करोड़ रुपए की तुलना में गिरावट है। कंपनी के रियल एस्टेट सेगमेंट ने इस तिमाही में कोई आय अर्जित नहीं की।

आईटीसी होटल्स वर्तमान में श्रीलंका के कोलंबो में उच्च-स्तरीय ब्रांडेड आवासों का निर्माण कर रही है। कंपनी ने कहा कि इन परियोजनाओं से आय उनके पूरा होने और बिक्री के बाद ही दर्ज की जाएगी।

पहली तिमाही में कंपनी का खर्च 675 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही के 596 करोड़ रुपए की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक है।

हालांकि, यह मार्च तिमाही में दर्ज 750 करोड़ रुपए से 10 प्रतिशत कम है।

Point of View

लेकिन कंपनी की सालाना वृद्धि से यह संकेत मिलता है कि वे दीर्घकालिक दृष्टिकोण से मजबूत स्थिति में हैं। निवेशकों को सतर्क रहना चाहिए, लेकिन आईटीसी के भविष्य की योजनाएं उम्मीद जगाती हैं।
NationPress
03/09/2025

Frequently Asked Questions

आईटीसी होटल्स का मुनाफा किस तिमाही में गिरा?
आईटीसी होटल्स का मुनाफा वित्त वर्ष 26 की जून तिमाही में 48 प्रतिशत गिरा।
कंपनी की आय में कितने प्रतिशत की कमी आई?
कंपनी की आय में 23 प्रतिशत की कमी आई।
सालाना आधार पर आईटीसी का मुनाफा कितना बढ़ा?
सालाना आधार पर आईटीसी का मुनाफा 54 प्रतिशत बढ़ा।
आईटीसी होटल्स का खर्च इस तिमाही में कितना रहा?
पहली तिमाही में कंपनी का खर्च 675 करोड़ रुपए रहा।
कंपनी किस देश में नए प्रोजेक्ट पर काम कर रही है?
कंपनी वर्तमान में श्रीलंका के कोलंबो में उच्च-स्तरीय ब्रांडेड आवासों का निर्माण कर रही है।