क्या पीएम मोदी का करिश्माई नेतृत्व और सीएम नीतीश का सुशासन जनता को पसंद है?

Click to start listening
क्या पीएम मोदी का करिश्माई नेतृत्व और सीएम नीतीश का सुशासन जनता को पसंद है?

सारांश

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने दावा किया है कि बिहार की जनता पीएम मोदी के नेतृत्व और नीतीश के सुशासन का समर्थन कर रही है। वे विश्वास जताते हैं कि एनडीए को भारी बहुमत मिलेगा। जानिए, मांझी की बातें और उनकी रणनीतियों के बारे में।

Key Takeaways

  • बिहार की जनता पीएम मोदी के नेतृत्व को पसंद करती है।
  • नीतीश कुमार का सुशासन लोगों के लिए महत्वपूर्ण है।
  • एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलने की उम्मीद है।
  • महागठबंधन में बिखराव के संकेत हैं।
  • बिहार में नौकरियों का वादा किया जा रहा है।

पटना, 24 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक महत्वपूर्ण दावा करते हुए कहा कि बिहार की जनता को पीएम मोदी का करिश्माई नेतृत्व और नीतीश कुमार का सुशासन पसंद है। विकास के लिए बिहार के लोग एनडीए को वोट देंगे और प्रचंड बहुमत के साथ बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी।

पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने तेजस्वी यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो लोग आपस में लड़कर कमजोर हो चुके हैं, वे बड़ी बातें कर रहे हैं। वे यह कैसे कह सकते हैं कि नीतीश कुमार की सरकार नहीं जीतेगी? एनडीए भारी बहुमत से जीतेगा और बिहार में सरकार बनाएगा।

राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा नीतीश कुमार की सरकार को 20 साल की खटारा सरकार कहने पर मांझी ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि क्या तेजस्वी को 2005 से पहले वाला जंगल राज चाहिए? बिहार की जनता जंगल राज नहीं चाहती, वे सुशासन चाहती हैं। लोग नीतीश कुमार का सुशासन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करिश्माई नेतृत्व चाहते हैं।

उन्होंने महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि महागठबंधन टूटकर बिखर चुका है। वे सरकार बनाने का सपना देख रहे हैं, जो कभी पूरा नहीं होगा। बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी, इसमें कोई शक नहीं है।

तेजस्वी यादव के हर घर नौकरी के वादे पर मांझी ने कहा कि वे केवल झूठे दावे कर रहे हैं। तेजस्वी सीएम नहीं बनेंगे, न ही उनकी सरकार बनेगी। जब सरकार ही नहीं बनेगी तो उनकी घोषणाएं फर्जी साबित होंगी।

उन्होंने आगे कहा कि एनडीए की सरकार में नीतीश कुमार बिहार में नौकरियां दे रहे हैं, और देश में पीएम मोदी नौकरियां दे रहे हैं। हम जो कहते हैं, उससे ज्यादा करते हैं। पीएम मोदी का सीना 112 इंच का है। उसी तरह नीतीश कुमार बिहार को बिजली से रोशन कर रहे हैं। गांव-गांव बिजली पहुंचाई गई है।

मांझी ने समस्तीपुर में पीएम मोदी की जनसभा का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम मोदी की सभा में भारी भीड़ उमड़ी थी। इस भीड़ से स्पष्ट है कि बिहार की जनता ने मन बना लिया है कि एनडीए की सरकार बनेगी। हमें विश्वास है कि एनडीए प्रचंड बहुमत से जीतेगा।

Point of View

महागठबंधन ने भी अपनी बात रखी है। इसे देखना दिलचस्प होगा कि चुनाव परिणाम क्या होते हैं।
NationPress
25/10/2025

Frequently Asked Questions

क्या बिहार की जनता एनडीए को वोट करेगी?
जी हां, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी का मानना है कि बिहार की जनता पीएम मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व को पसंद कर रही है।
तेजस्वी यादव के बयान पर मांझी ने क्या कहा?
मांझी ने तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जो लोग आपस में लड़कर कमजोर हो चुके हैं, वे बड़ी बातें कर रहे हैं।
एनडीए की सरकार कैसी होगी?
मांझी ने कहा कि एनडीए भारी बहुमत से जीतेगा और बिहार में सरकार बनाएगा।