क्या झारखंड के लांजी वन विस्फोट से जुड़े फरार सीपीआई (माओवादी) सहयोगी को केरल में गिरफ्तार किया गया?

Click to start listening
क्या झारखंड के लांजी वन विस्फोट से जुड़े फरार सीपीआई (माओवादी) सहयोगी को केरल में गिरफ्तार किया गया?

सारांश

झारखंड के लांजी वन विस्फोट मामले में एक भगोड़ा गिरफ्तार हुआ है। एनआईए ने केरल में छिपे हुए सीपीआई (माओवादी) के सहयोगी को पकड़ा है। इस गिरफ्तारी से विस्फोट की साजिश का पता चल सकता है। जानिए इस मामले की पूरी जानकारी।

Key Takeaways

  • झारखंड के लांजी जंगल में आईईडी विस्फोट की साजिश में शामिल व्यक्ति गिरफ्तार।
  • गिरफ्तार व्यक्ति सीपीआई (माओवादी) का सहयोगी था।
  • एनआईए ने केरल पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई की।
  • विस्फोट में तीन सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थे।
  • साक्ष्यों में मोबाइल और अन्य दस्तावेज शामिल हैं।

नई दिल्ली, 14 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने वर्ष 2021 में झारखंड के लांजी जंगल में हुए आईईडी विस्फोट मामले में शामिल एक भगोड़े व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस विस्फोट में तीन सुरक्षाकर्मियों की मौत हुई थी और तीन अन्य घायल हुए थे। गिरफ्तार व्यक्ति सीपीआई (माओवादी) आतंकी संगठन के सशस्त्र सदस्यों का सहयोगी था। एजेंसी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एनआईए के अनुसार, झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के निवासी सावन टूटी उर्फ सबन टूटी को सोमवार को केरल के इडुक्की जिले से पकड़ा गया, जहाँ वह मुन्नार में छिपा हुआ था।

एजेंसी ने प्रेस नोट में कहा, "एनआईए ने केरल पुलिस के साथ मिलकर प्राप्त सूचनाओं के आधार पर गिरफ्तारी की। कार्रवाई के दौरान एक मोबाइल, सिम कार्ड और विभिन्न दस्तावेज बरामद किए गए, जिनमें आरोपी व्यक्ति की पहचान उजागर करने वाली सामग्री भी शामिल है।"

आरोपी के खिलाफ सितंबर 2021 में आईपीसी, यूए(पी) अधिनियम और सीएलए अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप पत्र दायर किया गया था। वहीं, गिरफ्तारी का गैर-जमानती वारंट और 20 हजार रुपए का नकद इनाम भी था।

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर के लांजी वन पहाड़ी क्षेत्र में मार्च 2021 में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट किया गया था। इस विस्फोट में झारखंड जगुआर के तीन जवान शहीद हुए थे। वहीं, सीआरपीएफ के एक एएसआई/आरओ सहित तीन अन्य सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।

एनआईए ने कहा, "आरसी 02/2021/एनआईए/आरएनसी मामले में एनआईए की जांच से पता चला है कि सावन प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन सीपीआई (माओवादी) का सक्रिय ओवर ग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) था। वह संगठन के शीर्ष कार्यकर्ताओं के नेतृत्व और निर्देश पर संगठन के सशस्त्र कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर रची गई बड़ी साजिश का हिस्सा था।"

Point of View

NationPress
14/10/2025

Frequently Asked Questions

एनआईए ने किस मामले में कार्रवाई की है?
एनआईए ने झारखंड के लांजी जंगल में हुए आईईडी विस्फोट मामले में कार्रवाई की है।
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम क्या है?
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम सावन टूटी उर्फ सबन टूटी है।
इस विस्फोट में कितने सुरक्षाकर्मी मारे गए थे?
इस विस्फोट में तीन सुरक्षाकर्मी मारे गए थे।
गिरफ्तारी कहाँ हुई थी?
गिरफ्तारी केरल के इडुक्की जिले में हुई थी।
इस मामले में क्या सबूत मिले हैं?
कार्रवाई के दौरान एक मोबाइल, सिम कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं।