क्या शाहजहांपुर में जितिन प्रसाद ने योग दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया?

Click to start listening
क्या शाहजहांपुर में जितिन प्रसाद ने योग दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया?

सारांश

शाहजहांपुर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने पीएम मोदी की योग को वैश्विक स्तर पर लाने की सराहना की। योग अब हर घर की पहचान बन गया है। जानें इस अनोखे कार्यक्रम के बारे में।

Key Takeaways

  • योग अब हर घर की पहचान बन चुका है।
  • प्रधानमंत्री मोदी की पहल से योग का वैश्विक प्रचलन बढ़ा है।
  • शाहजहांपुर का योग कार्यक्रम ऐतिहासिक था।

शाहजहांपुर, 21 जून (राष्ट्र प्रेस)। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जीएफ कॉलेज ग्राउंड में एक भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

उनके साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर योगाभ्यास कर इस वैश्विक उत्सव का हिस्सा बने।

मीडिया से बातचीत में जितिन प्रसाद ने देशवासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल की भरपूर सराहना की।

जितिन प्रसाद ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने योग को वैश्विक मंच पर लाने की जिम्मेदारी ली थी। आज इसका प्रताप न केवल भारत में, बल्कि सम्पूर्ण विश्व में सुनाई दे रहा है। योग के प्रति पीएम मोदी की अपील को लोगों ने स्वीकार किया है। उनकी सोच और संकल्प के कारण ही योग आज भारत की संस्कृति का गौरव बन चुका है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक और विश्व के हर कोने में योग का प्रचलन बढ़ा है। यह भारत की वैश्विक उपलब्धि है।"

जितिन प्रसाद ने आगे बताया कि योग अब हर घर की पहचान बन गया है। विश्व के किसी कोने में जाएं, वहां योग का अभ्यास देखने को मिलता है। यह पीएम मोदी की दूरदर्शिता का परिणाम है, जिन्होंने योग को वैश्विक स्तर पर स्थापित करने का संकल्प लिया और उसे साकार किया।

शाहजहांपुर में अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह की शुरुआत अनोखे अंदाज में हुई थी। सप्ताह के पहले दिन जिले की ऐतिहासिक हवाई पट्टी पर योग कार्यक्रम आयोजित किया गया था। यह वही हवाई पट्टी है, जहां भारतीय सेना के लड़ाकू विमानों ने नाइट लैंडिंग का प्रदर्शन किया था। यह देश की पहली ऐसी हवाई पट्टी है, जहां रात में भी वायुसेना के विमान उतर और उड़ान भर सकते हैं।

Point of View

यह कहना उचित है कि योग केवल एक व्यायाम नहीं है, बल्कि यह भारत की संस्कृति और पहचान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। जितिन प्रसाद का यह कदम योग को बढ़ावा देने की दिशा में एक सकारात्मक पहल है।
NationPress
11/01/2026

Frequently Asked Questions

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया जाता है?
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हर साल 21 जून को मनाया जाता है।
शाहजहांपुर में योग कार्यक्रम का आयोजन किसने किया?
योग कार्यक्रम का आयोजन जीएफ कॉलेज ग्राउंड में किया गया था।
केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने क्या कहा?
जितिन प्रसाद ने पीएम मोदी की योग को वैश्विक मंच पर लाने की सराहना की।
Nation Press