'रांझे नू हीर' गाने की शूटिंग के दौरान कपिल शर्मा गर्मी से परेशान हुए? को-स्टार को किया धन्यवाद

Click to start listening
'रांझे नू हीर' गाने की शूटिंग के दौरान कपिल शर्मा गर्मी से परेशान हुए? को-स्टार को किया धन्यवाद

सारांश

कपिल शर्मा की आने वाली फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' में रोमांस और कॉमेडी का अद्भुत मेल देखने को मिलेगा। गाने 'रांझे नू हीर' की शूटिंग में कपिल शर्मा ने गर्मी से जूझते हुए अपने को-स्टार हीरा वरीना का धन्यवाद किया। जानें इस दिलचस्प अनुभव के बारे में।

Key Takeaways

  • कपिल शर्मा ने अपने को-स्टार हीरा वरीना का धन्यवाद किया।
  • 'रांझे नू हीर' गाने की शूटिंग भोपाल में हुई थी।
  • गाना जुबिन नौटियाल ने गाया है।
  • फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' 12 दिसंबर को रिलीज होगी।
  • गाने में कपिल और हीरा का रोमांस देखने को मिलेगा।

मुंबई, 8 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। बॉलीवुड में दर्शकों को हमेशा कॉमेडी और रोमांस का अद्भुत संयोजन पसंद आता रहा है। ऐसे में अभिनेता और कॉमेडियन कपिल शर्मा की आगामी फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' काफी चर्चा में है। इस फिल्म में रोमांस और हास्य का शानदार तड़का देखने को मिलेगा। फिल्म का एक महत्वपूर्ण रोमांटिक गाना 'रांझे नू हीर' पहले से ही सुर्खियों में है, और कपिल शर्मा ने इसकी शूटिंग का अनुभव साझा किया है।

कपिल शर्मा ने बताया कि इस गाने की शूटिंग उनके लिए एक खास अनुभव रहा। उन्होंने कहा, "मेरी को-स्टार हीरा वरीना ने मुझे सेट पर बहुत आरामदायक और सहज महसूस कराया। गाने की शूटिंग भोपाल में हुई थी। शूटिंग के पहले दिन बहुत गर्मी थी। जैसे ही डायरेक्टर 'कट' कहते, मैं अपना कुर्ता उतारकर केवल अंडरशर्ट में आ जाता था।"

कपिल ने कहा, "मैं वरीना का धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे सहयोग दिया। किसी भी सीन में आपकी एक्टिंग काफी हद तक आपके को-स्टार पर निर्भर करती है। जब सामने वाला कलाकार अच्छा रिस्पॉन्स देता है तो यह आपके प्रदर्शन को भी बेहतर बनाता है। सेट पर वरीना ने मुझे सहज महसूस कराया।"

'रांझे नू हीर' गाने को गायक जुबिन नौटियाल ने अपनी मधुर आवाज में गाया है। वहीं इसके बोल लवराज ने लिखे हैं। गाना प्यार की भावनाओं को बेहद खूबसूरती से दर्शाता है, जैसे रांझा अपनी हीर से अपने दिल की बात कर रहा हो।

गाने में कपिल शर्मा पगड़ी पहनकर हीरा वरीना के साथ ऑन-स्क्रीन रोमांस करते नजर आ रहे हैं।

फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' का निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी ने किया है। इसे रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास-मुस्तान ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म का निर्माण वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट और अब्बास मस्तान फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले हुआ है।

इस कॉमेडी-ड्रामा फिल्म में कपिल शर्मा और हीरा वरीना के अलावा मंजीत सिंह, त्रिधा चौधरी, पारुल गुलाटी, आयशा खान, सौरभ गोयल, पल्लवी अजय और कुलदीप सरीन जैसे कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

'किस किसको प्यार करूं 2' 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Point of View

NationPress
08/12/2025

Frequently Asked Questions

कपिल शर्मा का नया गाना किस फिल्म का है?
कपिल शर्मा का नया गाना 'रांझे नू हीर' फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' का है।
इस गाने की शूटिंग कहाँ हुई थी?
इस गाने की शूटिंग भोपाल में हुई थी।
गाने को किसने गाया है?
गाने को जुबिन नौटियाल ने अपनी मधुर आवाज में गाया है।
फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' कब रिलीज होगी?
फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
कपिल शर्मा के साथ इस गाने में और कौन है?
इस गाने में कपिल शर्मा के साथ हीरा वरीना हैं।
Nation Press