क्या केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने गुजरात दौरे पर नई योजनाओं की घोषणा की?

Click to start listening
क्या केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने गुजरात दौरे पर नई योजनाओं की घोषणा की?

सारांश

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के आदरोदा में सहकारी परिसर का उद्घाटन किया। यह परिसर ग्रामीणों को सभी आवश्यक सेवाएं एक ही स्थान पर प्रदान करेगा। इसके अलावा, विद्यालय और ग्राम पंचायत भवन के उद्घाटन से शिक्षा और प्रशासन में सुधार होगा। जानें इस महत्वपूर्ण दौरे की पूरी जानकारी!

Key Takeaways

  • आदर्श सहकारी ग्राम का उद्घाटन ग्रामीणों के लिए महत्वपूर्ण है।
  • सभी आवश्यक सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी।
  • आधुनिक विद्यालय का उद्घाटन शिक्षा के स्तर को बढ़ाएगा।
  • ग्राम पंचायत भवन प्रशासनिक कार्यों को आसान बनाएगा।
  • ऑक्सीजन पार्क का पौधरोपण पर्यावरण संरक्षण में मदद करेगा।

गांधीनगर, 28 जून (राष्ट्र प्रेस)। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बावला तालुका के आदरोदा में आदर्श सहकारी ग्राम के अंतर्गत आदरोदा सेवा सहकारी मंडली लिमिटेड द्वारा नवनिर्मित सहकारी परिसर का उद्घाटन किया।

आदरोदा गांव गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र का पहला आदर्श सहकारी गांव बन गया है, जहां एक ही परिसर में सहकारी समिति, सहकारी बैंक, ग्राम सामुदायिक भवन एवं स्वास्थ्य केंद्र विकसित किया गया है। इससे ग्रामीणों को एक ही स्थान पर सभी आवश्यक सेवाएं उपलब्ध होंगी, जिससे उनकी सुविधा कई गुना बढ़ जाएगी तथा समय की बचत होगी।

लोकार्पण के पश्चात केंद्रीय मंत्री ने परिसर का दौरा किया तथा ग्रामीणों की एकता की प्रशंसा की। उन्होंने साणंद तालुका में जुवाल प्राथमिक विद्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। इस विद्यालय में आधुनिक सुविधाओं से युक्त 8 नए कमरे तथा शौचालय ब्लॉक बनाए गए हैं, जिससे कक्षा 1 से 5 तक के 387 बच्चों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्राप्त करने में सहायता मिलेगी तथा शिक्षण वातावरण और अधिक सुविधाजनक बनेगा।

उन्होंने साणंद के फांगडी में ग्राम पंचायत भवन का उद्घाटन किया। इस नवनिर्मित ग्राम पंचायत भवन से गांव के प्रशासनिक कार्यों को सुव्यवस्थित करने में सहायता मिलेगी तथा ग्रामीणों को सरकारी सेवाएं अधिक सरलता तथा पारदर्शी तरीके से उपलब्ध होंगी, जिससे ग्रामीण विकास को बढ़ावा मिलेगा।

इसके अतिरिक्त, केंद्रीय गृह मंत्री ने साणंद जीआईडीसी में तैयार ऑक्सीजन पार्क में पौधरोपण किया। यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण तथा हरित वातावरण के निर्माण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इससे स्थानीय पर्यावरण में सुधार होगा तथा नागरिकों को स्वच्छ वायु उपलब्ध होगी।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह चुडासमा, साणंद विधायक कनुभाई पटेल, विरमगाम विधायक हार्दिक पटेल, ढोलका विधायक किरीटसिंह डाभी, धंधुका विधायक कालुभाई डाभी, दसक्रोई विधायक बाबूभाई पटेल, सहकारी नेता अजयभाई पटेल और बिपिनभाई पटेल, जिला कलेक्टर सुजीत कुमार, जिला विकास अधिकारी विदेह खरे, स्थानीय नेता शैलेशभाई दावड़ा, जिला और तालुका पंचायत के सदस्य, सामाजिक और राजनीतिक नेता और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Point of View

NationPress
21/07/2025

Frequently Asked Questions

अमित शाह ने कहाँ का दौरा किया?
अमित शाह ने गुजरात के आदरोदा का दौरा किया।
इस दौरे में कौन-कौन सी सुविधाओं का उद्घाटन किया गया?
इस दौरे में सहकारी परिसर, विद्यालय और ग्राम पंचायत भवन का उद्घाटन किया गया।