क्या केरल में छत्तीसगढ़ के प्रवासी मजदूर की हत्या पर विष्णु देव साय ने शोक व्यक्त किया?
सारांश
Key Takeaways
- रामनारायण बघेल की हत्या ने समाज को झकझोर दिया है।
- मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार के प्रति सहानुभूति व्यक्त की है।
- घटना ने कानून-व्यवस्था की गंभीरता को उजागर किया है।
रायपुर, 22 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। केरल के पलक्कड़ जिले में छत्तीसगढ़ के प्रवासी मजदूर रामनारायण बघेल के साथ हुई अमानवीय और दुखद घटना पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रकार की हिंसा किसी भी निर्दोष नागरिक के साथ सभ्य समाज के लिए शर्मनाक है और इसे किसी भी हाल में सहन नहीं किया जा सकता।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "केरल के पलक्कड़ में छत्तीसगढ़ के प्रवासी मजदूर रामनारायण बघेल जी के साथ हुई दुर्भाग्यपूर्ण और अमानवीय घटना से मैं अत्यंत दुखी हूं। इस तरह की हिंसा सभ्य समाज को शर्मसार करती है।"
उन्होंने आगे लिखा, "मैंने पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपए की सहायता राशि देने का निर्णय लिया है। उनके परिजनों को तुरंत केरल भेजा गया है और रामनारायण का पार्थिव शरीर उनके गृह ग्राम लाने की व्यवस्था की गई है। यह पार्थिव शरीर मंगलवार को हवाई जहाज से छत्तीसगढ़ लाया जाएगा।"
सीएम साय ने 'एक्स' पर कहा कि मैं केरल सरकार से अनुरोध करता हूं कि इस जघन्य अपराध में शामिल सभी दोषियों पर कठोरतम कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि छत्तीसगढ़ सरकार पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। सीएम साय के बयान के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी और पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा।
बता दें कि रामनारायण बघेल की गलत पहचान के संदेह में भीड़ ने उनकी जान ले ली। केरल के पलक्कड़ जिले में उन्हें बांग्लादेशी घुसपैठिया समझकर निर्मम हत्या की गई।