क्या छत्तीसगढ के कोरबा में 26 लाभार्थियों को आवास योजना का प्रमाण पत्र मिला?

Click to start listening
क्या छत्तीसगढ के कोरबा में 26 लाभार्थियों को आवास योजना का प्रमाण पत्र मिला?

सारांश

कोरबा, 5 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। छत्तीसगढ के कोरबा जिले की बांकी मोंगरा नगर पालिका ने 26 लाभार्थियों को आवास योजना के तहत प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस योजना के माध्यम से गरीबों के आशियाने का सपना साकार हुआ है। जानें इस योजना से लाभार्थियों के अनुभव और उनकी खुशी के बारे में।

Key Takeaways

  • मोर आवास योजना के तहत 26 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र मिला।
  • पीएम मोदी का सपना है कि हर किसी का अपना घर हो।
  • इस योजना ने गरीबों के जीवन में बड़ा बदलाव लाया है।
  • लाभार्थियों को तीन लाख पचास हजार रुपए का खर्च करना है मकान बनाने में।
  • इस योजना से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी बल मिला है।

कोरबा, 5 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। छत्तीसगढ के कोरबा जिले के बांकी मोंगरा नगर पालिका परिषद ने मोर आवास योजना के तहत लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया। बांकी मोंगरा नगर पालिका में कुल 53 आवेदन स्वीकृत किए गए थे, जिनमें से 26 लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

बांकी मोंगरा नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सोनी कुमारी झा ने कहा कि आज मोर आवास के अंतर्गत 26 लाभार्थियों को आवास मिल रहा है, जिसमें दो लाख पचास हजार रुपए प्रधानमंत्री आवास योजना से मिल रहे हैं। इसके साथ ही, एक लाख रुपए की राशि अपने हिस्से से लगाकर घर का निर्माण करना है। कुल मिलाकर मकान बनाने में तीन लाख पचास हजार रुपए का खर्च आएगा। पीएम मोदी का सपना है कि हर किसी का अपना घर हो, ताकि गरीब लोग भी पक्के मकान में रह सकें।

लाभार्थी वेदराम कश्यप ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन किया था और इस योजना का लाभ प्राप्त किया है। पीएम मोदी की मदद से वे अब पक्के मकान में रह रहे हैं, इसके लिए वे आभार व्यक्त करते हैं।

एक अन्य लाभार्थी ने कहा कि आज हमें आवास योजना का प्रमाण पत्र मिला है। बारिश के मौसम में घरों से पानी टपकता था, जिससे कई समस्याएं आती थीं। इस योजना के द्वारा हमारे जीवन में बड़ा परिवर्तन आया है। हम पीएम मोदी के आभारी हैं।

एक महिला लाभार्थी ने कहा कि आज हमें आवास योजना का प्रमाण पत्र मिला है। पीएम मोदी ने हम जैसे गरीब लोगों की सहायता की है, जिससे हमारा पक्के मकान में रहने का सपना पूरा हुआ है। इसके लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना का मुख्य उद्देश्य सभी को आवास उपलब्ध कराना है। छत्तीसगढ में इस योजना ने लाखों लोगों को लाभान्वित किया है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिली है। लाभार्थियों का मानना है कि यह योजना उनके लिए वरदान साबित हुई है।

Point of View

जिससे वे अब पक्के मकान में रहने का सपना साकार कर रहे हैं। यह योजना न केवल आवास देती है, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी सशक्त बनाती है।
NationPress
06/08/2025

Frequently Asked Questions

मोर आवास योजना का उद्देश्य क्या है?
मोर आवास योजना का मुख्य उद्देश्य सभी को आवास उपलब्ध कराना है, खासकर गरीब वर्ग के लोगों को।
कोरबा में कितने लाभार्थियों को प्रमाण पत्र मिला?
कोरबा जिले में कुल 26 लाभार्थियों को आवास योजना का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
इस योजना से लाभार्थियों के जीवन में क्या बदलाव आया?
इस योजना से लाभार्थियों के जीवन में बड़ा बदलाव आया है, जिससे वे अब पक्के मकान में रह सकते हैं।
पीएम मोदी का इस योजना में क्या योगदान है?
पीएम मोदी का योगदान इस योजना के माध्यम से गरीबों को आवास उपलब्ध कराना है, जिससे उनका जीवन स्तर सुधारता है।
लाभार्थियों का इस योजना के बारे में क्या कहना है?
लाभार्थियों का कहना है कि यह योजना उनके लिए वरदान साबित हुई है।