क्या कृति सेनन ने निर्माता 'आनंद एल. राय' को जन्मदिन की बधाई दी और 'तेरे इश्क में' की बीटीएस तस्वीरें साझा की?

सारांश
Key Takeaways
- कृति सेनन ने आनंद एल राय को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
- उन्होंने अपनी फिल्म 'तेरे इश्क में' की बीटीएस तस्वीरें साझा कीं।
- फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय कर रहे हैं।
- फिल्म 28 नवंबर को रिलीज होगी।
- कृति ने गाने 'जानम समझा करो' के बोल गुनगुनाए।
मुंबई, 28 जून (राष्ट्र प्रेस)। अभिनेत्री कृति सेनन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से निर्माता-निर्देशक आनंद एल. राय को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने यह भी साझा किया कि निर्देशक के साथ काम करने का उनका अनुभव अद्भुत रहा।
कृति ने इंस्टाग्राम पर अपनी आगामी फिल्म ‘तेरे इश्क में’ की बीटीएस तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं आनंद एल. राय सर!! आपके साथ काम करना मेरे लिए बहुत खुशी की बात है। यह ऐसा सफर था, जिसे मैं कभी नहीं भूल पाऊंगी।”
कृति अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो साझा करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वे वैनिटी वैन में तैयार होती नजर आ रही थीं। मेकअप करते समय उन्होंने साल 1999 के हिट गाने 'जानम समझा करो' के बोल गुनगुनाए थे। इस गाने पर सलमान खान और उर्मिला मातोंडकर ने नृत्य किया था।
जब 1999 का गाना बजा, तो कृति ने कहा, “मुझे यह गाना बहुत पसंद है।” इसके बाद गाना बदलकर सलमान और करिश्मा कपूर की फिल्म ‘दुल्हन हम ले जाएंगे’ का गाना ‘प्यार दिलों का मेला है’ हो गया। कृति ने अपने मेकअप आर्टिस्ट के साथ फिल्म की चर्चा करते हुए कहा, “सभी गाने कमाल के हैं।”
काम की बात करें तो, कृति सेनन वर्तमान में अपनी आने वाली फिल्म 'तेरे इश्क में' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ धनुष हैं। 'तेरे इश्क में' को फिल्म 'रांझणा' की कहानी का नया हिस्सा माना जा रहा है। यह फिल्म अधूरी मोहब्बत, प्यार की तड़प और भावनात्मक संघर्ष जैसे विषयों पर आधारित है।
फिल्म का निर्माण गुलशन कुमार, टी-सीरीज और कलर येलो मिलकर कर रहे हैं। इसके निर्माता आनंद एल. राय और हिमांशु शर्मा हैं। साथ ही, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार भी इसके प्रोड्यूसर हैं। फिल्म का निर्देशन आनंद एल. राय कर रहे हैं। कहानी हिमांशु शर्मा ने लिखी है। इस फिल्म में ए.आर. रहमान का संगीत होगा और गीत इरशाद कामिल ने लिखे हैं। फिल्म 28 नवंबर को हिंदी और तमिल दोनों भाषाओं में रिलीज होगी।