क्या कृष्णा अभिषेक ने केबीसी में '100 करोड़ रुपए' कमाए? कॉमेडियन ने किया खुलासा

Click to start listening
क्या कृष्णा अभिषेक ने केबीसी में '100 करोड़ रुपए' कमाए? कॉमेडियन ने किया खुलासा

सारांश

कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने हाल ही में केबीसी में एक दिलचस्प अनुभव साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे गाने पर परफॉर्म करना उनके लिए 100 करोड़ रुपए जीतने के समान था। जानिए इस खास पल के बारे में और कृष्णा का व्यक्तिगत अनुभव।

Key Takeaways

  • कृष्णा अभिषेक ने केबीसी में अपनी परफॉर्मेंस को एक खास पल बताया।
  • उन्होंने अमिताभ बच्चन से प्रेरणा ली है।
  • कृष्णा का नाम बदलने का पीछे का कारण भी दिलचस्प है।
  • बचपन के गाने पर परफॉर्म करना उनके लिए यादगार था।
  • उन्होंने बचपन की यादों को ताजा किया।

मुंबई, 26 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। कॉमेडियन और अभिनेता कृष्णा अभिषेक हाल ही में रियलिटी गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ में सुनील ग्रोवर के साथ बतौर अतिथि शामिल हुए। इस दौरान न केवल उन्होंने अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब दिया बल्कि उनके सामने परफॉर्म भी किया।

कृष्णा अभिषेक ने होस्ट अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘डॉन’ के प्रसिद्ध गाने 'खइके पान बनारस वाला' पर परफॉर्म किया और इसे 100 करोड़ रुपए जीतने के बराबर बताया।

कृष्णा अभिषेक ने इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है। इसमें उन्होंने बताया कि बचपन में वह 'खइके पान बनारस वाला' पर डांस करते थे, जिससे यह उनके लिए एक अनमोल पल बन गया।

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने पोस्ट किया, "आज 100 करोड़ रुपए जीत गए। बचपन में जिस गाने पर डांस करता था, इसे मैंने बच्चन साहब के सामने परफॉर्म करने के लिए चुना। लोग केबीसी से 7 करोड़ रुपए जीतकर जाते हैं, मैंने 100 करोड़ रुपए कमाए।"

इससे पहले, कृष्णा ने एक पोस्ट में बताया था कि अमिताभ बच्चन के साथ मंच साझा करना उनके लिए गर्व की बात है। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा करते हुए कृष्णा ने लिखा, "वह इंसान जिसने हम सबको प्रेरित किया है, वह कहते हैं न कि आदमी देखकर सीखता है और हम आपसे ही सब कुछ सीख रहे हैं। हमें आपके साथ मंच साझा करने का सौभाग्य मिला। अमिताभ बच्चन सर के साथ इस एपिसोड की शूटिंग में बहुत मजा आया। इस सप्ताह इसे जरूर देखें। सुनील ग्रोवर पाजी, आपको भी प्यार, आपके साथ बहुत मजा आया।"

कृष्णा ने इस एपिसोड के दौरान बताया कि उन्होंने अपना नाम अभिषेक से बदलकर कृष्णा अभिषेक क्यों रखा। उन्होंने अमिताभ से कहा, "मेरे माता-पिता ने मेरा नाम आपके बेटे के नाम पर अभिषेक रखा था, क्योंकि वे उनके बहुत बड़े प्रशंसक थे, लेकिन जब मैंने फिल्मों में कदम रखा, तो मेरी पीआर टीम ने नाम में बदलाव का सुझाव दिया क्योंकि अभिषेक पहले ही एक स्टार बन चुके थे। एक कृष्ण भक्त होने के नाते मेरे पिताजी ने मेरा नाम बदलकर कृष्णा रख दिया।"

Point of View

बल्कि हमें यह भी बताता है कि कैसे एक कलाकार अपने बचपन के सपनों को साकार कर सकता है।
NationPress
26/10/2025

Frequently Asked Questions

कृष्णा अभिषेक ने केबीसी में कितने पैसे जीते?
कृष्णा अभिषेक ने केबीसी में 100 करोड़ रुपए जीतने का दावा किया।
कृष्णा का असली नाम क्या है?
कृष्णा अभिषेक का असली नाम अभिषेक है, जिसे उन्होंने अपने पिताजी के आग्रह पर बदला।