कच्छ में मोटरसाइकिल रेसिंग की शुरुआत से पर्यटन को कैसे मिली रफ्तार?

सारांश
Key Takeaways
- कच्छ में मोटरसाइकिल रेसिंग ने पर्यटन को नई दिशा दी है।
- टीवीएस मोटर कंपनी और गुजरात पर्यटन का सहयोग महत्वपूर्ण है।
- प्रधानमंत्री मोदी के विचारों से प्रेरणा मिलती है।
नई दिल्ली, 22 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता ने गुजरात के कच्छ को पर्यटन के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। टीवीएस मोटर कंपनी के प्रबंध निदेशक सुदर्शन वेणु ने भी इसे स्वीकार किया है। उन्होंने बताया कि कैसे मोदी के विचारों ने कच्छ में मोटरसाइकिल रेसिंग का आगाज कर इस क्षेत्र को पर्यटकों और युवाओं के बीच लोकप्रियता दिलाई।
सुदर्शन वेणु की भावनाएं मोदी स्टोरी के माध्यम से साझा की गई हैं। उन्होंने कच्छ फेस्टिवल और पीएम नरेंद्र मोदी की प्रेरणा को लेकर दिलचस्प किस्सा साझा किया। बताया कि किस प्रकार मोटरसाइकिल रेसिंग ने टूरिज्म की गति को बढ़ाने में सहायता की। उन्होंने कहा, "हमने पीएम मोदी से मुलाकात कर बताया कि हम रेसिंग के क्षेत्र में क्या कर रहे हैं। इस पर प्रधानमंत्री ने हमें टूरिज्म के लिए कुछ करने की सलाह दी। हमें प्रेरित किया। कहा कि कच्छ में पर्याप्त अवसर हैं। हमने उनके विचारों को समझा और उस पर काम किया। कच्छ महोत्सव के दौरान, हमने 100 राइडर्स को आमंत्रित किया। स्थानीय लोग जुड़े, स्टंट शो किया गया। यह एक मौका भी था उन्हें कच्छ से रूबरू कराने का। बतौर ब्रांड भारत और विदेशों में प्रस्तुत करने का भी यह खूबसूरत अवसर था।"
टीवीएस मोटर कंपनी के प्रबंध निदेशक ने आगे कहा, "इस अवसर ने हमें बहुत कुछ दिया। लोगों ने इसका आनंद उठाया, आत्मविश्वास का संचार किया, और यह सब कुछ पीएम मोदी के विजन के चलते संभव हुआ। यही नहीं, पीएम मोदी कई अहम मुद्दों पर अपने विचार रखते हैं। चाहे वह मेक इन इंडिया की बात हो या एमएसएमई को आकार देने का विचार हो, हर क्षेत्र के लिए उनके विचार हमें बेहतर करने के लिए प्रेरित करते हैं। वह आम लोगों से कनेक्ट करते हैं, उन्हें आइडिया देते हैं, और मैं उनके हर विचार को संजो कर रखता हूं।"
हाल ही में पीएम मोदी को टीवीएस मोटर कंपनी की ओर से एक कॉफी टेबल बुक भेंट की गई थी। इसमें कच्छ की सांस्कृतिक-प्राकृतिक विरासत के साथ ही टूरिज्म को बढ़ाने की बात थी।
टीवीएस मोटर कंपनी ने गुजरात पर्यटन के साथ मिलकर 'टीवीएसएम एवं रण उत्सव 2025 कॉफी टेबल बुक' तैयार की थी, जिसे सुदर्शन वेणु और टीवीएस के चेयरमैन एमेरिटस वेणु श्रीनिवासन ने प्रधानमंत्री मोदी को भेंट किया था।
इस वर्ष फरवरी में टीवीएस मोटर कंपनी और गुजरात पर्यटन ने मिलकर रण उत्सव को यादगार बनाया।