क्या आम आदमी पार्टी के नेताओं की सोच देशविरोधी है? : प्रदीप भंडारी

सारांश
Key Takeaways
- प्रदीप भंडारी ने आम आदमी पार्टी की सोच को देश विरोधी बताया।
- प्रधानमंत्री मोदी की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की सराहना की।
- कोलकाता की घटना पर ममता बनर्जी की सरकार की आलोचना की।
नई दिल्ली, 29 जून (राष्ट्र प्रेस)। दिल्ली के जंतर-मंतर पर 'आम आदमी पार्टी' के प्रदर्शन के दौरान भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने रविवार को हमला बोला। उन्होंने आप नेताओं की सोच को देश विरोधी करार दिया।
भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने समाचार एजेंसी राष्ट्र प्रेस से बातचीत में कहा, "दिल्ली का हर नागरिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ खड़ा है। गोपाल राय का यह बयान कि वह प्रधानमंत्री कार्यालय पर कब्जा करना चाहते हैं, यह स्पष्ट करता है कि अरविंद केजरीवाल, 'आप-दा' और गोपाल राय की सोच राष्ट्र विरोधी और अलोकतांत्रिक है। इसी सोच के खिलाफ दिल्ली की जनता ने वोट दिया था। उनके बयान से यह साफ है कि पार्टी का चरित्र और चाल देश और लोकतंत्र के खिलाफ है। जैसे दिल्ली की जनता ने उन्हें सबक सिखाया है, वैसे ही अब उनकी जमीन भी खो जाएगी।"
प्रदीप भंडारी ने बताया कि देश के करीब 95 करोड़ लोग किसी न किसी सामाजिक सुरक्षा योजना से लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा, "यह प्रधानमंत्री मोदी का 'नेशन फर्स्ट' और 'पीपल फर्स्ट' गवर्नेंस मॉडल है, जो 'विकसित भारत 2047' की नींव रखता है। दुनियाभर के आईएलओ से लेकर अन्य वैश्विक संगठनों में प्रधानमंत्री मोदी के सोशल वेलफेयर मॉडल की चर्चा हो रही है। कांग्रेस ने इतने सालों तक देश से गरीबी हटाने का दावा किया लेकिन गरीब को छोड़ दिया, वहीं पीएम मोदी ने गरीबों के लिए कई सोशल वेलफेयर स्कीम चलाई हैं।
कोलकाता की घटना पर उन्होंने कहा, "ममता बनर्जी की सरकार पीड़ितों के साथ नहीं, बल्कि आरोपियों के साथ खड़ी नजर आती है। आरोपी टीएमसी का नेता होता है। बंगाल का प्रशासन सबूतों को मिटाने का प्रयास करता है। आगामी चुनाव में महिला विरोधी सरकार को सबक मिलेगा।"