क्या 14 नवंबर को भारी बहुमत के साथ बिहार में एनडीए सरकार बन रही है?: दिलीप जायसवाल
सारांश
Key Takeaways
- 14 नवंबर को एनडीए सरकार भारी बहुमत से लौटने की संभावना।
- मतदाताओं की उच्च भागीदारी, खासकर महिलाओं की।
- शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया का संचालन।
- डिजिटल योद्धाओं का योगदान सराहनीय।
- बिहार में विकास कार्यों का असर।
पटना, 13 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा है कि 14 नवंबर को एनडीए सरकार एक बार फिर भारी बहुमत के साथ वापस आ रही है।
बिहार भाजपा प्रमुख का यह बयान तब आया है, जब 243 विधानसभा सीटों पर मतदान दो चरणों में संपन्न हो चुका है। चुनाव आयोग द्वारा परिणाम शुक्रवार को घोषित किए जाएंगे।
पटना में राष्ट्र प्रेस से बातचीत में उन्होंने कहा कि जनता ने अपना जनादेश दे दिया है और राज्यभर के मतदाताओं ने चुनाव के दौरान उत्साहपूर्वक भाग लिया है। बिहार सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास के कारण एनडीए एक बार फिर भारी बहुमत से सरकार बना रहा है।
उन्होंने मतदान प्रतिशत का उल्लेख करते हुए कहा कि आजादी के बाद इतनी अधिक संख्या में वोटिंग बहुत कम देखने को मिलती है। बिहार में यह तस्वीर साफ नजर आई है। महिला मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर वोटिंग की। उन्होंने शांतिपूर्ण चुनाव का भी जिक्र किया। दिलीप जायसवाल ने कहा कि एक भी जगह पुनः चुनाव कराने की आवश्यकता नहीं पड़ी है। पूरे बिहार में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। यह दर्शाता है कि सरकार के प्रति जनता का विश्वास है। इसका मतलब है कि एनडीए की सरकार भारी बहुमत से बनेगी।
बिहार भाजपा अध्यक्ष ने बताया कि डिजिटल योद्धा बैठक में चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाने वाले सभी डिजिटल योद्धाओं को सम्मानित किया गया। सभी ने सोशल मीडिया के माध्यम से जो जन जागरण व संगठन सशक्तीकरण का कार्य किया है, वह सराहनीय है।
एक्स पोस्ट में बिहार भाजपा प्रमुख ने बाबू वीर कुंवर सिंह जी की जयंती पर नमन करते हुए लिखा, "स्वाधीनता संग्राम के अमर सेनानायक को नमन। 1857 की प्रथम स्वाधीनता क्रांति के अमर सेनानायक, बिहार की वीरभूमि भोजपुर के गौरव बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। भारत माता की रक्षा के लिए उनका बलिदान सदैव अमर रहेगा।