क्या छांगुर बाबा मामले पर मंत्री प्रतिभा शुक्ला की अपील बेटियों को सुरक्षित रख पाएगी?

Click to start listening
क्या छांगुर बाबा मामले पर मंत्री प्रतिभा शुक्ला की अपील बेटियों को सुरक्षित रख पाएगी?

सारांश

कानपुर की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने छांगुर बाबा मामले पर बेटियों से अपील की है कि वे सावधानी बरतें। उनके अनुसार, शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करना जरूरी है और अपने माता-पिता से बात करना चाहिए। जानिए इस मामले की पूरी कहानी और क्या है इसके पीछे का सच।

Key Takeaways

  • बेटियों को पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
  • माता-पिता से संवाद करना जरूरी है।
  • धर्मांतरण के रैकेट का सच सामने आया है।
  • सोशल मीडिया का सावधानी से उपयोग करें।
  • प्रलोभनों से दूर रहें।

कानपुर, 16 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने छांगुर बाबा मामले को लेकर प्रदेश की बेटियों से अपील की और उन्हें सावधानी बरतने की सलाह दी है।

राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने बुधवार को राष्ट्र प्रेस से बातचीत के दौरान कहा कि बेटियां किसी के बहकावे में न आएं। उनका पहला फोकस सिर्फ पढ़ाई पर होना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि बेटियों को हर बात अपने माता-पिता से साझा करनी चाहिए ताकि किसी भ्रम या छलावे के कारण उनके जीवन में तनाव न आए। अक्सर कई बार बेटियां अपने माता-पिता से बातों को शेयर नहीं करती हैं, जिससे भ्रम की स्थिति पैदा हो जाती है।

राज्यमंत्री ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने धर्म में ही रहना चाहिए। किसी भी बहकावे में नहीं आना चाहिए।

दूसरी ओर, उत्तर प्रदेश में अवैध धर्मांतरण के मामले में छांगुर बाबा की गिरफ्तारी के बाद कई पीड़ित युवतियों ने अपनी आपबीती साझा की है, जिससे इस संगठित रैकेट की भयावह सच्चाई सामने आई है। दावा किया जा रहा है कि बाबा का रैकेट पिछले 15 वर्षों से सक्रिय था और इसने करीब 4,000 लोगों, जिनमें 1,500 युवतियां शामिल हैं, को धर्मांतरण के लिए मजबूर किया।

एक पीड़िता की बहन के अनुसार, यह सब 2019 में शुरू हुआ। मेरी बहन अक्टूबर 2019 में गई थी। उसके बाद मैसेज के ज़रिए बातचीत हुई थी, लेकिन मैसेज की लिखावट मेरी बहन की लिखावट से मेल नहीं खा रही थी। हमें तभी शक हो गया था, उसके बाद मेरी बहन की कोई कॉल नहीं आई। मेरी बहन जब दिल्ली से ट्रेवल और टूरिज़्म का कोर्स कर रही थी, तब उसकी जान पहचान एक लड़के से हुई थी। वह बताती थी कि बदर अली सिद्दीकी कई बार छांगुर पीर बाबा द्वारा पढ़े गए चावल और पानी लाता था। उसे स्पेशल पानी कहकर पिलाता था। उसने सिर्फ मेरी बहन का ब्रेन वॉश नहीं किया, बल्कि इसमें कई और लड़कियां भी थीं जो उसका शिकार बनीं।

बता दें कि, छांगुर बाबा का गिरोह हिंदू लड़कियों को निशाना बनाता था। सोशल मीडिया के जरिए पहले संपर्क स्थापित किया जाता, फिर प्रलोभन जैसे धन, नौकरी, या विदेश में अवसर का लालच देकर उन्हें फंसाया जाता था।

Point of View

NationPress
03/09/2025

Frequently Asked Questions

छांगुर बाबा कौन हैं?
छांगुर बाबा एक व्यक्ति हैं जिन्होंने अवैध धर्मांतरण के लिए एक रैकेट का संचालन किया।
प्रतिभा शुक्ला क्या कहती हैं?
प्रतिभा शुक्ला बेटियों को सावधानी बरतने और शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह देती हैं।
इस मामले में कितनी युवतियों को प्रभावित किया गया?
लगभग 1,500 युवतियों को इस रैकेट द्वारा धर्मांतरण के लिए मजबूर किया गया।