क्या चिदंबरम के खुलासे से साबित हुआ कि कांग्रेस की सरकार निकम्मी थी? : राम कदम

सारांश
Key Takeaways
- राम कदम ने चिदंबरम के बयान को लेकर कांग्रेस पर आरोप लगाया।
- कांग्रेस की सरकार को निकम्मा बताया गया।
- राहुल गांधी की राजनीतिक गतिविधियों पर सवाल उठाए गए।
- बिहार चुनाव में एनडीए की जीत की भविष्यवाणी की गई।
- राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप की प्रक्रिया पर चर्चा हुई।
मुंबई, 1 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। भाजपा विधायक राम कदम ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चिदंबरम के 26/11 हमले पर खुलासे को लेकर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि चिदंबरम ने दुनिया के सामने यह स्पष्ट कर दिया कि कांग्रेस की सरकार निकम्मी थी।
राम कदम ने राष्ट्र प्रेस से बातचीत में कहा, "अध्यात्म में कहा गया है कि सच कभी छुपता नहीं है और एक दिन यह बाहर आता है। चिदंबरम अब उस उम्र में हैं, जहां पछतावा हो या सच बोलने की आदत, उन्होंने दुनिया के सामने यह उद्घाटन कर दिया कि कांग्रेस की सरकार निकम्मी थी। कांग्रेस को आईना उनके शीर्ष नेता ही दिखा रहे हैं। मैं राहुल गांधी और सोनिया गांधी से पूछता हूं कि उनके पास इसका क्या जवाब है?"
उन्होंने आगे कहा, "फर्क बिल्कुल स्पष्ट है कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार घर में घुसकर मारती है। कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि उनकी सरकार दबाव में आकर घर में छुपकर बैठ जाती थी। चिदंबरम का बयान सुनकर कांग्रेस को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए।"
राम कदम ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, "राहुल गांधी कहां जाते हैं और कब आते हैं? शायद उनका परिवार भी इससे वाकिफ नहीं होगा। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर वे कई बार अचानक गायब हुए हैं। वे राष्ट्रीय दल के नेता हैं और उन्हें इस बात का जवाब देना चाहिए। मुझे लगता है कि राहुल गांधी को खुले मन से मोदी सरकार की प्रशंसा करने की आवश्यकता है। छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता।"
बिहार एसआईआर की अंतिम मतदाता सूची जारी होने पर भाजपा विधायक ने कहा, "मैं बताना चाहता हूं कि 'वोट चोरी' के नाम पर कांग्रेस और विपक्षी दलों के नेताओं के घरों में ही चोरी की जा रही थी। लालू प्रसाद यादव के घर में ही दो-दो नाम मिले, जिसे पूरे देश ने देखा है। यह सारी बातें बताती हैं कि बिहार चुनाव में विपक्ष की करारी हार होने वाली है। पीएम मोदी के नेतृत्व में बिहार में एनडीए गठबंधन की सरकार आएगी।"