क्या कांग्रेस मध्य प्रदेश में जनता के हितों की रक्षा में आगे आएगी? : उमंग सिंघार

Click to start listening
क्या कांग्रेस मध्य प्रदेश में जनता के हितों की रक्षा में आगे आएगी? : उमंग सिंघार

सारांश

कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में जनता के हितों की रक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण शिविर की शुरुआत की है। यह शिविर भाजपा सरकार के घोटालों के बीच जनता की समस्याओं को उठाने का एक मंच है। उमंग सिंघार ने युवाओं, किसानों और महिलाओं के अधिकारों की लड़ाई का संकल्प लिया।

Key Takeaways

  • कांग्रेस ने जनता के हितों की लड़ाई लडने का संकल्प लिया।
  • युवाओं और किसानों के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
  • शिविर में सोशल मीडिया की रणनीतियों पर भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।
  • कांग्रेस महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान का मुद्दा उठाएगी।
  • शिविर के दौरान वर्चुअल जुड़ाव भी होगा।

धार, 21 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। मध्यप्रदेश के मांडू में सोमवार से कांग्रेस विधायकों का दो दिवसीय नव संकल्प शिविर आरंभ हुआ। इस अवसर पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि कांग्रेस राज्य में जनता के हितों की लड़ाई लड़ेगी।

उमंग सिंघार ने कहा कि आगामी विधानसभा में भी जनता के मुद्दों को विधायक पूर्ण ताकत से उठाएंगे। कांग्रेस के विधायकों के इस दो दिवसीय शिविर में राज्य और देश के कई प्रमुख नेता भाग ले रहे हैं। इस शिविर के उद्घाटन पर नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने कहा कि नव संकल्प शिविर का आयोजन कांग्रेस की परंपरा है। भाजपा सरकार हर तरफ घोटालों में फंसी हुई है। प्रदेश की जनता त्रस्त है। कांग्रेस आदिवासियों के लिए जल, जंगल और जमीन की लड़ाई लड़ेगी।

उन्होंने आगे कहा कि युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए, किसानों को खाद, बिजली और पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के लिए हम यहां आए हैं। हम आगे की दिशा तय करने के लिए गहन चिंतन मनन करेंगे। इसके साथ ही महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान की लड़ाई भी कांग्रेस पार्टी लड़ेगी।

उन्होंने आगे कहा कि मध्यप्रदेश की जनता की भलाई के लिए हम संकल्प ले रहे हैं और आपके सुझाव आमंत्रित हैं। जहां कहीं कोई सुधार की आवश्यकता है, उसे सुधारकर हम एकजुट होकर आगे बढ़ेंगे।

वास्तव में, राज्य के विधायकों का यह दो दिवसीय शिविर मांडू में आरंभ हुआ है। इस शिविर में कांग्रेस आगामी वर्ष 2028 के विधानसभा चुनावों की तैयारी कर रही है। पार्टी विधानसभा से लेकर सड़क तक की लड़ाई कैसे लड़े, इसकी रणनीति तय की जाएगी। साथ ही सोशल मीडिया पर भाजपा का जवाब देने के लिए कांग्रेस किस तरह से काम करे, इसका प्रशिक्षण भी सोशल मीडिया के विशेषज्ञ पार्टी विधायकों को देंगे।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इस दो दिवसीय शिविर के दौरान होने वाले विभिन्न सत्रों में पार्टी के गौरवशाली इतिहास और आगामी संघर्ष के लिए किस तरह की रणनीति बनाकर काम करें, यह भी बताएंगे। इसके अलावा कई वरिष्ठ नेता वर्चुअल भी जुड़ेंगे।

Point of View

NationPress
21/07/2025

Frequently Asked Questions

कांग्रेस का नव संकल्प शिविर कब शुरू हुआ?
कांग्रेस का नव संकल्प शिविर 21 जुलाई को धार में शुरू हुआ।
इस शिविर में कौन भाग ले रहा है?
इस शिविर में कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता और विधायक भाग ले रहे हैं।
कांग्रेस का मुख्य उद्देश्य क्या है?
कांग्रेस का मुख्य उद्देश्य जनता के हितों की रक्षा करना और आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी करना है।